जयपुर.प्रदेश भाजपा कोर कमेटी की बैठक में यूं तो राजस्थान से जुड़े सियासी मसलों पर चर्चा होती है. खास तौर पर पार्टी के भीतर सब एकजुट हो और किसी तरह का कोई विवाद ना हो, इसकी भी कोशिश इसी जाजम पर की जाती है, लेकिन मीडिया में सुर्खी बनी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की प्रस्तावित धार्मिक यात्रा को लेकर प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह को कोई जानकारी नहीं है. आलम से पत्रकारों ने यह सवाल पूछा तो उन्होंने यह तक कह दिया कि इस प्रकार की धार्मिक यात्रा तो साधु संत निकालते हैं, कोई नेता नहीं.
दरअसल प्रदेश भाजपा कोर कमेटी की बैठक के बाद पत्रकारों से रूबरू हुए अरुण सिंह से जब पत्रकारों ने लगातार हो रही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की 8 मार्च को प्रस्तावित धार्मिक यात्रा से जुड़ा सवाल पूछा तो उन्होंने इस प्रकार के किसी भी जानकारी से इंकार कर दिया और यह भी कह दिया कि वसुंधरा राजे की यात्रा से जुड़ी मुझे कोई जानकारी नहीं है. अरुण सिंह ने यह भी कहा कि साधु संत ही धार्मिक यात्रा निकालते हैं, नेता नहीं.