जयपुर. धरियावद और वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव में करारी हार का सामना करने वाली भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह ने भी भाजपा की हार के लिए गलत टिकट सिलेक्शन को बड़ा कारण बताया है. जयपुर प्रवास पर आए अरुण सिंह ने स्वीकार किया कि कैंडिडेट सिलेक्शन में गलती के कारण भाजपा को हार क सामना करना पड़ा. हालांकि इस हार के बावजूद अरुण सिंह वे ये कहने से नहीं चूके कि राजस्थान में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होना तय है.
शुक्रवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान अरुण सिंह ने कहा कि आज देशभर में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो रहा है और राजस्थान में भी यह होना तय है. उनके अनुसार एक दो उपचुनाव में हार से आगे का अनुमान न करें क्योंकि उपचुनाव में हार के कई कारण होते हैं. उन्होंने कहा कि थोड़ी गलती हमारी भी रही जो कमी है उसको दुरुस्त करेंगे लेकिन उपचुनाव में कांग्रेस को भी करीब 35% ही वोट मिले हैं जबकि भाजपा के वोटों का डिवाइडेशन हो गया. अरुण सिंह ने इस दौरान यह भी कहा कि भाजपा के परिवार में आने वाले दिनों में कई और चर्चित चेहरे जुड़ेंगे.
पढ़ें. उपचुनाव की हार के बाद भी BJP से जुड़े कांग्रेस-बसपा के ये नेता...इनकी हुई घर वापसी