राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उपचुनाव में कैंडिडेट सेलेक्शन में गलती हुई लेकिन प्रदेश में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होना तय: अरुण सिंह - धरियावद और वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव

धरियावद और वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव में मिली हार पर अब भाजपा के वरिष्ठ नेता मंथन कर रहे हैं. इस मामले में जयपुर प्रवास पर आए भाजपा नेता अरुण सिंह ने उपचुनाव में हार के लिए कैंडिडेट सेलेक्शन में गलती होना बताया है.

भाजपा नेता अरुण सिंह का बयान
भाजपा नेता अरुण सिंह का बयान

By

Published : Nov 12, 2021, 6:41 PM IST

Updated : Nov 12, 2021, 7:56 PM IST

जयपुर. धरियावद और वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव में करारी हार का सामना करने वाली भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह ने भी भाजपा की हार के लिए गलत टिकट सिलेक्शन को बड़ा कारण बताया है. जयपुर प्रवास पर आए अरुण सिंह ने स्वीकार किया कि कैंडिडेट सिलेक्शन में गलती के कारण भाजपा को हार क सामना करना पड़ा. हालांकि इस हार के बावजूद अरुण सिंह वे ये कहने से नहीं चूके कि राजस्थान में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होना तय है.

शुक्रवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान अरुण सिंह ने कहा कि आज देशभर में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो रहा है और राजस्थान में भी यह होना तय है. उनके अनुसार एक दो उपचुनाव में हार से आगे का अनुमान न करें क्योंकि उपचुनाव में हार के कई कारण होते हैं. उन्होंने कहा कि थोड़ी गलती हमारी भी रही जो कमी है उसको दुरुस्त करेंगे लेकिन उपचुनाव में कांग्रेस को भी करीब 35% ही वोट मिले हैं जबकि भाजपा के वोटों का डिवाइडेशन हो गया. अरुण सिंह ने इस दौरान यह भी कहा कि भाजपा के परिवार में आने वाले दिनों में कई और चर्चित चेहरे जुड़ेंगे.

भाजपा नेता अरुण सिंह का बयान

पढ़ें. उपचुनाव की हार के बाद भी BJP से जुड़े कांग्रेस-बसपा के ये नेता...इनकी हुई घर वापसी

आलाकमान के कहने पर हिंदू विरोधी देते हैं बयान

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने कांग्रेस को नेतृत्व विहीन बताया और यह भी कहा कि राहुल गांधी पूरी तरह फेल हैं. अरुण सिंह ने कहा कि सलमान खुर्शीद सहित कांग्रेस के जो नेता हिंदू विरोधी बयान दे रहे हैं वह कांग्रेस आलाकमान के निर्देश पर ही दे रहे हैं जिसकी भाजपा निंदा करती है.

उपचुनाव हार और आगामी पंचायत चुनाव को लेकर ली बैठक

दो दिवसीय प्रवास पर जयपुर आए अरुण सिंह ने प्रदेश भाजपा मुख्यालय में देर शाम धरियावद और उपचुनाव में भाजपा की हार के कारणों को लेकर प्रमुख नेताओं के साथ समीक्षा बैठक की तो वहीं आगामी दिनों में जिन जिलों में पंचायत राज चुनाव होने हैं वहां से जुड़े प्रभारी नेता और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. अरुण सिंह ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ सहित प्रदेश से जुड़े प्रमुख पदाधिकारियों के साथ भी बैठक कर फीडबैक लिया.

Last Updated : Nov 12, 2021, 7:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details