राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

परिवहन विभाग के घोटाले से CM गहलोत को हुआ लाभ...पाल लिया तोता, जिससे जब चाहे दिलवा देते हैं बयान : चतुर्वेदी - minister pratap singh khachariyawas

परिवहन विभाग में एसीबी की कार्रवाई के बाद सामने आए घोटाले के मामले में एक बार फिर सियासी उबाल आ गया है. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने इस घोटाले का जिक्र करते हुए कहा है कि इस घटनाक्रम के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक फायदा हुआ है कि उन्होंने अपने पिंजरे में एक तोता पाल लिया है. जिससे जब चाहे वो कोई भी बयान दिलवा देते हैं.

BJP targeted on minister pratap singh khachariyawas
भाजपा का गहलोत के मंत्री पर तीखा हमला...

By

Published : Aug 24, 2021, 6:42 PM IST

जयपुर. भाजपा ने प्रदेश की गहलोत सरकार और उनके परिवहन मंत्री पर जमकर निशाना साधा है. मंगलवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से रूबरू हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि जिस तरह दिल्ली से कांग्रेस नेताओं के लिए टूलकिट भेजा गया था, ठीक उसी तरह राजस्थान में मुख्यमंत्री और प्रदेश सरकार ने एंटी करप्शन ब्यूरो को अपना टूलकिट बना लिया है.

चतुर्वेदी ने कहा कि पूर्व में परिवहन विभाग में हुए घोटाले को भाजपा ने सदन से लेकर सड़कों तक उठाया था, लेकिन इसका मुख्यमंत्री जी को एक फायदा हुआ. उन्हें तोते पालने का शौक है और उन्होंने इस मामले के बाद एक तोता पाल लिया. अब जब मुख्यमंत्री चाहते हैं उस तोते से बुलवाते हैं, बयान दिलवाते हैं.

भाजपा का गहलोत के मंत्री पर तीखा हमला...

हालांकि, चतुर्वेदी से सीधे तौर पर पूछा गया कि आपका इशारा किसकी ओर है, आप नाम बताएं तो चतुर्वेदी ने कहा कि मीडिया को सब पता है कि मेरा इशारा किसकी ओर है और मीडिया सब जानती है. मतलब चतुर्वेदी ने इस दौरान नाम भले ही न लिया हो, लेकिन उनका इशारा परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास की तरफ ही था.

पढ़ें :न युवाओं को बेरोजगारी भत्ता, न किसानों को ऋण माफी...गहलोत सरकार ने केवल धोखा दिया : पंचारिया

चतुर्वेदी ने इस दौरान भरतपुर में एसीबी द्वारा डॉक्टर पर की गई कार्रवाई और कुछ ही घंटे बाद जमानत पर छोड़े जाने की घटना का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस के मंत्री और विधायक भी एसीबी का अपने हिसाब से उपयोग करके एसीबी का दुरुपयोग कर रहे हैं.

भाजपा के पास कई चेहरे, सबका होता है सम्मान...

वहीं, हाल ही में हुई केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की जन आशीर्वाद यात्रा में भाजपा के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए चेहरे से जुड़े सवाल पर चतुर्वेदी ने कहा कि भाजपा के पास चेहरों की कोई कमी नहीं है. भाजपा में सभी चेहरों का पूरा सम्मान भी होता है और सबको साथ में लेकर चला जाता है. मतलब अरुण चतुर्वेदी ने भाजपा के भीतर चल रही खींचतान को सिरे से नकार दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details