जयपुर. भाजपा ने प्रदेश की गहलोत सरकार और उनके परिवहन मंत्री पर जमकर निशाना साधा है. मंगलवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से रूबरू हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि जिस तरह दिल्ली से कांग्रेस नेताओं के लिए टूलकिट भेजा गया था, ठीक उसी तरह राजस्थान में मुख्यमंत्री और प्रदेश सरकार ने एंटी करप्शन ब्यूरो को अपना टूलकिट बना लिया है.
चतुर्वेदी ने कहा कि पूर्व में परिवहन विभाग में हुए घोटाले को भाजपा ने सदन से लेकर सड़कों तक उठाया था, लेकिन इसका मुख्यमंत्री जी को एक फायदा हुआ. उन्हें तोते पालने का शौक है और उन्होंने इस मामले के बाद एक तोता पाल लिया. अब जब मुख्यमंत्री चाहते हैं उस तोते से बुलवाते हैं, बयान दिलवाते हैं.
हालांकि, चतुर्वेदी से सीधे तौर पर पूछा गया कि आपका इशारा किसकी ओर है, आप नाम बताएं तो चतुर्वेदी ने कहा कि मीडिया को सब पता है कि मेरा इशारा किसकी ओर है और मीडिया सब जानती है. मतलब चतुर्वेदी ने इस दौरान नाम भले ही न लिया हो, लेकिन उनका इशारा परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास की तरफ ही था.