राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

तबलीगी जमात मामले में जांच की बात कहकर पर्दा डालने का प्रयास कर रहे हैं CM: अरुण चतुर्वेदी - BJP leader Arun Chaturvedi

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री रहे अरुण चतुर्वेदी ने बुधवार को सीएम गहलोत के तबलीगी जमात मामले में जांच करवाने वाले बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सीएम इस मामले में जांच की बात कर पर्दा डालने का प्रयास कर रहे हैं.

CM गहलोत पर अरुण चतुर्वेदी ने साधा निशाना, Arun Chaturvedi targets CM Gehlot
CM गहलोत पर अरुण चतुर्वेदी ने साधा निशाना

By

Published : Apr 8, 2020, 9:10 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री गहलोत के तबलीगी जमात मामले में सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज से जांच कराने की मांग पर भाजपा ने पलटवार किया है. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री रहे अरुण चतुर्वेदी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि वह इस मामले की जांच की बात कहकर पर्दा डालने का प्रयास कर रहे हैं.

CM गहलोत पर अरुण चतुर्वेदी ने साधा निशाना

बुधवार को चतुर्वेदी ने इस मामले में कहा कि तबलीगी जमात के लोगों की ओर से जिस तरह देशभर में निकल कर महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को तीव्र गति से फैलाने का काम किया उससे पूरा देश आहत है और चाहता है कि कम से कम इसके लिए दोषी लोगों पर कार्रवाई तो हो. अब जब उन पर कार्रवाई करने की आवश्यकता है, तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कहते हैं कि केंद्र इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज से जांच कराएं.

जिससे पता चल पाए कि आखिर इस पूरे घटनाक्रम में गलती किसकी रही. चतुर्वेदी ने कहा कि गहलोत आखिर बताएं कि किस बात की जांच करनी है. उन्होंने कहा कि निजामुद्दीन में तबलीगी जमात का जमावड़ा हुआ, जो सब की जानकारी में है. इसके बाद यहां से जमात के कई लोग निकल कर देश भर में गए, जिसकी किसी को भी सूचना नहीं दी गई.

पढ़ें-जोधपुर में कोरोना मामले अचानक बढ़ना चिंता का विषय, हॉट स्पॉट बन रहे क्षेत्रों पर करें विशेष फोकस : CM गहलोत

चतुर्वेदी ने कहा इनमें से कई लोगों ने तो जांच करने आए मेडिकल टीम और पुलिस कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार करने का काम किया, जिस पर सरकार को सख्ती से कार्रवाई करना चाहिए थी लेकिन अब सीएम की मांग से साफ हो गया है कि वह इस पूरे विषय में पर्दा डालने का प्रयास कर रहे हैं.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को वीसी के जरिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि तबलीगी जमात के मामले में सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज से जांच करवाना चाहिए. इतनी बड़ी गलती हुई कैसे, जो दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई हो और इस मामले में सच्चाई सामने आने के लिए जांच जरूरी है. उन्होंने कहा कि बताने के बावजूद प्रशासन ने कार्रवाई क्यों नहीं की, केंद्र को आयोजन रोकना चाहिए था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details