राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पूर्व मंत्री अरूण चतुर्वेदी का खाचरियावास पर कटाक्ष, कहा- आप जीते तो ईवीएम ठीक और हम जीते तो खराब - khachariyawas

अरुण चतुर्वेदी ने मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास द्वारा दिए गए बयान पर कटाक्ष किया. साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव का निर्णय भी जनता ने किया था और इस लोकसभा चुनाव का निर्णय भी जनता ने किया है. दोनों ही परिणामों को विनम्रता से स्वीकार किया है.

अरुण चतुर्वेदी

By

Published : May 25, 2019, 3:19 PM IST

जयपुर. पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी का शनिवार को जन्मदिन मनाया गया. अपने जन्मदिन पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से जन्मदिन की शुभकामनाएं स्वीकार की. कार्यकर्ताओं और आमजन ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया.

ईटीवी भारत के जरिए उन्होंने सभी लोगों और कार्यकर्ताओं का शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि 2 दिन पहले भारत ने अपनी सरकार और अपना नेता चुना है. इसलिए उनका यह जन्मदिन बहुत खास हा गया. अरुण चतुर्वेदी ने इस दौरान कांग्रेस और मंत्री खाचरियावास पर भी तीखा हमला बोला.

अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि जिस तरह से नरेंद्र मोदी ने संकल्प लिया है, उसी तरह मैं भी संकल्प लेता हूं कि मेरा क्षण क्षण, कण-कण और पल-पल समाज की सेवा के लिए ही निकले. सेवा समर्पण के भाव से लोगों की सेवा करता रहूं और भगवान मुझे इस तरह का संबल दे.

सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र से 50 हजार से ज्यादा की लीड मिलने के सवाल पर अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि सिविल लाइन्स से भाजपा को 57 हजार वोटों की लीड मिली है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने झूठे नारे और वादों का प्रचार प्रसार कर लोगों को भ्रमित कर वोट बटोरे. उन्होंने कहा कि 5 महीने के कांग्रेस के कार्यकाल में लोगों ने अपने आप को ठगा सा महसूस किया. चाहे किसान हो, युवा हो या बेरोजगार हो, सभी को लगा कि कांग्रेस ने हमारे साथ धोखा किया है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने विकास की बात कही थी. लेकिन कांग्रेस सरकार के 5 महीने के कार्यकाल में मंत्रियों ने खुद का ही विकास किया है. इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि जब मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाले पोस्टर सड़कों पर लगाए गए. ऐसा पहले कभी नहीं देखने को मिला.

अरुण चतुर्वेदी ने खाचरियावास पर कटाक्ष किया

अपने ही क्षेत्र के विधायक और मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के कार्यकाल के बारे में उन्होंने कहा कि मैं जज करने वाला कोई नहीं होता हूं, जज करने का काम जनता जनार्दन करती है. उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव का निर्णय भी जनता ने किया था और इस लोकसभा चुनाव का निर्णय भी जनता ने किया है. साथ ही कहा कि दोनों ही परिणामों को विनम्रता से स्वीकार किया है.

'मंत्री खाचरियावास का बयान उनके अहंकार को दर्शाता है'

मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास द्वारा दिए गए बयान पर पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि उनका बयान उनके अहंकार को दर्शाता है. उन्होंने कहा जब वे हारे थे तो उन्होंने जनता का निर्णय स्वीकार किया था. लेकिन जब वे हारे तो उसे लोकतंत्र की हार बताते है. वह कहते हैं कि जनता ने निर्णय गलत किया है. चतुर्वेदी ने कहा कि लोकतंत्र की नाव में बैठकर ही मंत्री महोदय विधायक बने हैं और अब उसे लोकतंत्र की हार बता रहे हैं.

अरुण चतुर्वेदी ने मंत्री खाचरियावास पर कटाक्ष किया कि आप जीते तो लोकतंत्र की जीत, आप जीते तो ईवीएम ठीक, आप हारे तो ईवीएम खराब, आप हारे लोकतंत्र की हार, आप हारे तो जनता का निर्णय गलत. उन्होंने कहा कि इस तरह दोष मढ़ना कांग्रेस और विधायक के अहंकार को प्रकट करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details