जयपुर. कोविड-19 के बढ़ते आंकड़ों के बीच गहलोत सरकार ने 28 और 29 मार्च को सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए शाम 4 से रात 10 बजे तक का समय तय किया है. जिस पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने एतराज जताया है. चतुर्वेदी ने कहा है कि धुलंडी पर सुबह 8 बजे से 1 बजे तक लोग होली खेलते हैं. ऐसे में शाम 4 बजे बाद अनुमति देना प्रदेश के बहुसंख्यक समाज के साथ मजाक है.
चतुर्वेदी ने एक बयान जारी कर यह भी कहा कि इस आदेश से राज्य सरकार की तुष्टीकरण की राजनीति भी स्पष्ट रूप से सामने आ गई है. चतुर्वेदी के अनुसार अच्छा तो यह होता है कि राज्य सरकार कोरोना वायरस की पालना के निर्देश के साथ होली खेलने की अनुमति देती लेकिन ऐसा नहीं कर के समय की पाबंदियों में बहुसंख्यक समाज की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया गया है.