राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

COVID-19: 10वीं कक्षा की छात्रा ने कलाकृति के जरिए बयां किया कोरोना पीड़ितों का दर्द

10वीं कक्षा की छात्रा ने अपनी कलाकृति के माध्यम से कोरोना पीड़ितों का दर्द बयां किया है. छात्रा ने पीड़ित का पोट्रेट बनाया है. जिसमें पीड़ित की आंखों में दर्द के आंसू छलक रहे हैं लेकिन उसकी आंखों में ठीक होने की उम्मीद भी दिख रही है.

10वीं कक्षा की छात्रा, छात्रा ने बनाई पेंटिंग, जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज,
छात्रा ने बनाई कोरोना पीड़ितों का दर्द बयां करती पेंटिंग

By

Published : Mar 29, 2020, 7:13 PM IST

जयपुर.देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हूए 21 दिन का लॉक डाउन किया गया. इस समय बच्चों से लेकर परिवार का हर सदस्य घर में कैद है. इस लॉक डाउन में जहां परिवार के सदस्य अच्छे पलों को बिता रहे है तो वही बच्चें भी अपनी क्रिएटिविटी को नए आयाम दे रहे हैं.

छात्रा ने बनाई कोरोना पीड़ितों का दर्द बयां करती पेंटिंग

बता दें कि बांसवाड़ा के कुशलगढ़ जिले की कक्षा 10वीं की छात्रा रूशान मेहर ने अपनी कलाकृति के माध्यम से कोरोना पीड़ितों का दर्द बयां किया है. रूशान मेहर ने पीड़ित का पोट्रेट बनाया है. जिसमें पीड़ित की आंखों में दर्द के आंसू छलक रहे हैं, लेकिन उसकी आंखों में ठीक होने की उम्मीद भी दिख रही है. रूशान मेहर ने इस पोट्रेट में लॉक डाउन का इस्तेमाल भी किया है.

रूशान मेहर ने कहा कि आज हमारा देश और पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है. इस पेंटिंग में मैंने कोरोना पीड़ितों का दर्द बयां करने की कोशिश की है. इस पेंटिंग के माध्यम से मैं यही मैसेज देना चाहती हूं कि सरकार का सहयोग करें, घर में ही सुरक्षित रहें. इसी में आपकी, हमारी और पूरे देश की भलाई है.

पढ़ें:हारेगा कोरोना: CM गहलोत का PM मोदी को पत्र, 'सभी राज्यों को एकमुश्त 1 लाख करोड़ अनुदान उपलब्ध कराने का अनुरोध'

लॉक डाउन की इस परिस्थिति में कोई अपनी कला का प्रदर्शन कर रहा है, तो कोई सोशल मीडिया पर अपना समय बिता रहा है. इस लॉक डाउन से लोग जहां अपने खान-पान पर ध्यान दे रहे हैं तो कोई स्वस्थ्य रहने के लिए योगा का भी सहारा ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details