जयपुर. कोरोना की जंग को जीतने के लिए अब कलाकार भी बढ़-चढ़कर आगे आ रहे हैं. कलाकार अपनी कला के माध्यम से आमजन को जागरूक करते हुए विभिन्न तरह के संदेश अपनी पेंटिंग के माध्यम से दे रहे हैं. भारतीय कलाकार संघ जयपुर की ओर से राजधानी के तमाम प्रमुख मार्गों, चौराहों और तिराहों पर कोरोना वायरस के प्रतीकात्मक चित्र बनाए जा रहे हैं. साथ ही विभिन्न तरह के संदेश लिखकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
कोरोना जंग में कलाकार भी आए आगे ये कलाकार विभिन्न संदेशों के माध्यम से लोगों को अपने घरों में रहने और लॉकडाउन का पालन करने को लेकर जागरूक कर रहे हैं. कलाकारों का कहना है, कि कोरोना काफी घातक बीमारी है और इससे बचने के लिए लोगों को अपने घरों में ही रहना चाहिए. इसी को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए कलाकार पेंटिंग के माध्यम से जागरुकता अभियान चला रहे हैं.
कड़ी धूप में पेंटिंग बनाने में मशगूल
कड़ी धूप में पेंटिंग बनाने में मशगूल ईटीवी भारत की टीम जब लक्ष्मी मंदिर तिराहे पर पहुंची, तो कड़ी धूप में 2 कलाकार सड़क पर पेंटिंग करते हुए दिखाई दिए. तेज चुभती धूप भी कलाकारों के हौसलों को नहीं डिगा पाई और कला के नशे में चूर दोनों कलाकार लगातार पेंटिंग बनाने में मशगूल दिखाई दिए.
पढ़ें-स्पेशल रिपोर्टः कोरोना ने छीना मजदूरों के मुंह का 'निवाला'...चरम पर बेरोजगारी
ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कलाकार असलम ने बताया, कि लोगों को जागरूक करने के लिए पेंटिंग बनाई जा रही है. साथ ही पेंटिंग के माध्यम से लॉकडाउन के नियमों की पालना करने का संदेश भारती कलाकार संघ जयपुर के कलाकारों की ओर से दिया जा रहा है. शहर के हर प्रमुख मार्ग, चौराहों और तिराहों पर कलाकारों की ओर से यह पेंटिंग बनाई जा रही है.
कलाकारों ने यहां-यहां बनाई पेंटिंग
कलाकार असलम ने बताया, कि राजधानी में अब तक सिविल लाइन चौराहा, ईएसआई डिस्पेंसरी चौराहा, सोडाला चौराहा, न्यू सांगानेर रोड चौराहा, गोपालपुरा पुलिया, बजाज नगर, शिव कॉलोनी, जनता नगर, राकड़ी और लक्ष्मी मंदिर चौराहा क्षेत्रों में सड़क पर कोरोना वायरस का प्रतीकात्मक चित्र बनाकर लोगों को जागरूक करने के लिए संदेश लिखे गए हैं.
पढ़ें-कोरोना से जंग में डूंगरपुर की 'विजय', पांचों मरीज हुए स्वस्थ
साथ ही राजधानी जयपुर के अन्य क्षेत्रों में भी भारतीय कलाकार संघ जयपुर के विभिन्न कलाकारों की ओर से रोड पर पेंटिंग कर लोगों को जागरूक करते हुए संदेश लिखने का काम किया जा रहा है. कलाकार असलम ने कहा कि वह कोरोना की जंग को जीतने के लिए लोगों को यही संदेश देना चाहेंगे की लोग लॉकडाउन का पालन करें, अपने घरों में रहें, सुरक्षित रहें और एक महत्वपूर्ण नागरिक होने की भूमिका अदा करें.