जयपुर. कुछ बेहतर करने का जुनून जब सिर पर सवार होता है, तो जो कुछ परिणाम सामने आता है, वो वाकई नायाब होता है. इस बार जयपुर के मूर्तिकार ने भी ऐसा कुछ करके लकड़ी के एक सूक्ष्म टुकड़े से चम्मच बनाया है, जिसका आकार सिर्फ 2 एमएम है. जी हां! एकबारगी सुनने में आपको हैरान कर देगा, लेकिन ये सौ आने सच है और इनको स्पष्ट रूप से देखने के लिए लेंस का सहारा लेना पड़ेगा.
जयपुर के मूर्तिकार नवरत्न प्रजापति (Sculptor Navratan Prajapati) ने एक बार फिर ये कमाल किया है. नवरत्न को यूनिक मूर्तिकार कहा जाता है और एक बार फिर उन्होंने अपने हुनर को एक पायदान ऊपर ले जाते हुए लकड़ी के छोटे से टुकड़े से एक सूक्ष्म चम्मच का आकार देकर अपनी क्रिएटिविटी दिखाई है. नवरत्न प्रजापति ने बताया कि इस चम्मच की लंबाई मात्र 2 एमएम है और इसके आगे के रखे प्याले की लंबाई मात्र 1 एमएम है.