जयपुर. जम्मू कश्मीर में आर्टिकल-370 हटाने के साथ ही केंद्र सरकार ने देश के सभी राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया है. इसके साथ ही प्रदेश की सभी सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट मोड पर आ गई है. वहीं गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव स्वरूप ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर और एसपी से हालात की जानकारी ली. एसीएस होम ने वीसी में कश्मीरी व्यापारियों और स्टूडेंट्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं. वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग में डीजीपी भूपेंद्र सिंह पीएचक्यू से जुड़े.
जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाए जाने के साथ ही देश भर के जश्न का माहौल है. खासकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में राज्यसभा में बिल पेश होने के साथ ही जश्न मनाना शुरू कर दिया था, लेकिन देश में किसी तरह की कोई सांप्रदायिक सौहार्द नहीं बिगड़े, इसे लेकर सभी राज्यों को अलर्ट रहने के निर्देश केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी किए गए हैं. ऐसे में प्रदेश की स्थिति और हालात के बारे में जानकारी के लिए सचिवालय में गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव स्वरूप ने प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हालात की जानकारी ली.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में एसीएस होम राजीव स्वरूप ने कश्मीरी व्यापारियों और स्टूडेंट्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए है. एसीएस राजीव स्वरूप ने बताया कि वीसी के जरिए सभी कलेक्टर और एसपी को केंद्र सरकार की ओर से आर्टिकल-370 हटाने के बाद के हालातों पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं.