विपक्ष के हंगामे के बीच राज्य सभा में गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के लिए सोमवार को ऐतिहासिक बदलाव की पेशकश की. उन्होंने यहां से अनुच्छेद 370 व 35(ए) हटाने की सिफारिश की. इसके अनुसार, जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया गया. लद्दाख भी अलग केंद्र शासित प्रदेश बनेगा. जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 पुनर्गठन संसोधन बिल राज्यसभा में पास हो गया है. बिल पास होने के पक्ष में कुल 125 वोट पड़े, तो वहीं विरोध में 61 मत पड़े. जम्मू कश्मीर पुनर्गठन विधेयक को लोकसभा में मंगलवार को पेश किया जाएगा.
मोदी सरकार के जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद विपक्षी दलों ने संसद में जमकर हंगामा मचाया. इसके साथ ही धारा 370 पर सियासी गोलबंदी भी शुरू हो गई. कांग्रेस, सपा, समेत कई दलों ने मोदी सरकार के इस फैसले की आलोचना की तो वहीं केजरीवाल, बासपा, जैसे धुर विरोधी पार्टियों ने सरकार का समर्थन किया है. आइए देखते हैं धारा 370 पर कौन पार्टी किस पाले में है.
सरकार के इस फैसले के बाद बहुजन समाज पार्टी, बीजू जनता दल, AIADMK, YSR कांग्रेस और आम आदमी पार्टी जैसी बड़ी पार्टियों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है. बता दें कि ये वो पार्टियां हैं जो सरकार का हिस्सा नहीं हैं, फिर भी उन्होंने इस बिल का समर्थन करने का ऐलान किया है. इन पार्टियों के अलावा अकाली दल और एनडीए के अन्य सदस्यों ने इस बिल का खुले दिल से समर्थन किया है. मोदी सरकार के इस कदम को ऐतिहासिक करार दिया है.