जयपुर.कलानेरी आर्ट गैलरी अपनी स्थापना के समय से ही विभिन्न कलात्मक सरोकारों के लिए प्रतिबद्ध रही है. 23 साल के सफर में कला दीर्घा में अनेक जरुरमन्द कलाकारों को दीर्घा परिसर में सुविधाएं उपलब्ध करवाकर उन्हें प्रोत्साहित किया है. एक बार फिर ऐसे ही छिपे हुए कलाकार इकबाल खान को प्रोत्साहन देने के लिए उनकी कलाकृतियों की प्रदर्शनी आयोजित की है.
कोरोना काल में आर्थिक रूप से तंग हुए अनेक कलाकारों को जब फुटपाथ पर अपनी कलाकृतियां बेचने का प्रयास करते हुए देखा, तो दीर्घा के निदेशक सौम्या विजय शर्मा ने मन में ऐसे कलाकारों की कला को कलानेरी आर्ट गैलरी में सम्मान के साथ सजाकर उनकी बिक्री का प्रयास करने का विचार किया. अपने इस विचार को मूर्त रूप देने के लिए आर्ट गैलरी की ओर से ग्रामीण परिवेश के कलाकार इकबाल खान की कलाकृतियों की प्रदर्शनी शुरू की.