राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जवाहर कला केंद्र में कला मेला, देश के 232 कलाकारों की कलाकृतियों का प्रदर्शन

जयपुर के जवाहर कला केंद्र के शिल्पग्राम में यूथ आर्ट कैंप 'म्हारो राजस्थान' का आयोजन किया जा रहा है. इस कैंप में 232 कलाकारों की कलाकृतियां प्रदर्शित की जा रही हैं. 22 नवंबर तक चलने वाले इस कैंप में प्रतियोगितायों का भी आयोजन किया जा रहा है.

Kala mela Jawahar Kala kendra
Kala mela Jawahar Kala kendra

By

Published : Nov 20, 2021, 4:05 PM IST

जयपुर. जवाहर कला केंद्र के शिल्पग्राम में कला का मेला आयोजित किया जा रहा है. कला की अलग-अलग शैलियों और रूपों का मिलन यहां देखने को मिल रहा है. मौका है यूथ आर्ट कैंप 'म्हारो राजस्थान' का. इस कैंप में आज शनिवार को 100 से अधिक स्टॉल्स पर 232 कलाकारों को कलाकृतियां प्रदर्शित की जा रही हैं. राजस्थान विश्वविद्यालय और प्रतिभा एजुकेशनल डवलपमेंट सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में यह आयोजन हो रहा है.

इस कार्यक्रम में देशभर के 232 कलाकारों की टेक्सटाइल, फोटोग्राफी, पेपरमेशी, वुड क्राफ्ट, बंगाल की पटचित्र कला, महाराष्ट्र की वार्ली आर्ट और 3-डी पेंटिंग की कलाकृतियां लोगों में आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं.

पढ़ें:पुष्कर मेला मैदान में दो पक्ष आपस में भिड़े, कांच की बोतल, ईंट, पत्थर से किया एक दूसरे पर हमला

प्रतियोगिताओं का भी आयोजन

कला और आधुनिक तकनीक का संयोजन कर बनाई जा रही कलाकृतियां लोगों को आकर्षित कर रही हैं. यह कार्यक्रम 22 नवंबर तक चलेगा. इस दौरान अलग-अलग दिन अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जा रहा है. विजेताओं को पुरस्कार भी दिए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details