जयपुर. आमेर की मावठा झील पर्यटकों के लिए हमेशा आकर्षण का केंद्र रही है. एक दिन था जब मावठा झील लबालब भरी हुई रहती थी. देश-विदेश से आने वाले सैलानी इस झील के नजारे को देखकर काफी रोमांचित हो जाते थे. लेकिन पिछले कई वर्षों से अच्छी बारिश नहीं होने के कारण मावठा झील का पानी सूख गया था. जिससे पर्यटकों में भी मायूसी नजर आने लगी थी. लेकिन इस बार मावठा झील में पानी की आवक होने से फिर से पानी भरने की उम्मीद जगी है और इसी उम्मीद में आज भी मावठा झील में गोताखोर तैनात है.
इस बार बारिश का पानी मावठा झील में पहुंचा है. जिससे झील में करीब 2 फीट पानी की आवक दर्ज हुई है. झील में पानी कम होने पर भी गोताखोर लगातार तैनात रहे. आमेर महल प्रशासन को भी यही उम्मीद थी कि मावठा झील में फिर से पानी भरेगा. इस बार आमेर महल प्रशासन ने मावठा झील में पानी आने वाले रास्तों की भी सफाई करवाई. ताकि बारिश का पानी सीधे मावठा झील तक पहुंच सके. महल प्रशासन की यह मुहिम काफी रंग लाई है और झील तक पानी भी पहुंचा है. झील में पानी तो आया है, लेकिन जिस तरह की उम्मीद लगाई जा रही थी, उतना पानी नहीं भर पाया है.
यह भी पढ़ें : अयोध्या में हमें ना हक चाहिए ना हुकूमत, सिर्फ राम मंदिर चाहिए : अरविंद सिंह मेवाड़