राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जासूसी के मामले में गिरफ्तार आरोपियों को 5 दिन के रिमांड पर भेजा

हेरोइन तस्करी मामले में बाड़मेर से पकड़े गए आरोपियों को मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट ने 5 दिन की पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया है.

बाड़मेर हेरोइन तस्करी
बाड़मेर हेरोइन तस्करी

By

Published : Jul 16, 2021, 6:06 PM IST

Updated : Jul 16, 2021, 11:02 PM IST

जयपुर. मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट ने सामरिक सूचनाओं के साथ गिरफ्तार पंजाब निवासी आरोपियों कंवलजीत सिंह और अर्जुन कुमार को पांच दिन के लिए पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया है.

स्पेशल पुलिस स्टेशन की ओर से दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया. पुलिस की ओर से अदालत को बताया गया कि दोनों आरोपियों को हेरोइन तस्करी के आरोप में बाड़मेर में पकड़ा था. इनके पास मिले इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से बॉर्डर की तारबंदी, बीएसएफ पोस्ट और सामरिक महत्व के फोटो और वीडियो बरामद हुए हैं.

पढ़ें- 24 घंटे में बदल गए रोहिताश्व शर्मा...अलवर में स्वागत की अपील...पूनिया के जाते ही बोले- पार्टी राम भरोसे

दोनों आरोपियों पर शासकीय गुप्त बात अधिनियम के तहत आरोप लगाए गए हैं. दोनों आरोपियों से जगह की तस्दीक करने और उन्हें हैंडलर के बारे में जानकारी के साथ-साथ अन्य लोगों की मिलीभगत के संबंध में पूछताछ करनी है. ऐसे में दोनों को पांच दिन तक पुलिस अभिरक्षा में भेजा जाए.

इस पर अदालत ने दोनों आरोपियों को पांच दिन के लिए पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया है. वहीं, एडीजी इंटेलीजेंस उमेश मिश्रा ने बताया कि शासकीय गुप्त बात अधिनियम 1923 और अपराधिक षड्यंत्र के तहत गिरफ्तार किए गए पाकिस्तानी जासूसों से लगातार पूछताछ की जा रही है. पाकिस्तानी जासूस कंवलजीत सिंह और अर्जुन कुमार धानका बाड़मेर में बीएसएफ पोस्ट की नजरों से बचकर अंतरराष्ट्रीय भारत-पाक बॉर्डर की तारबंदी से रात में हेरोइन व अन्य मादक पदार्थों की तस्करी करने का काम किया करते थे. इसके साथ ही पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के हैंडलर्स को अंतरराष्ट्रीय सीमा से जुड़े प्रतिबंधित क्षेत्र के फोटोग्राफ, वीडियो, बीएसएफ पोस्ट की लोकेशन और तारबंदी के दोनों तरफ की वीडियो शेयर किया करते थे.

पढ़ेंः राजस्थान: बॉर्डर एरिया पर जासूसी करने वाले दो युवक गिरफ्तार

पाकिस्तानी जासूस कवलजीत जीत सिंह पिछले 10 वर्षों से मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त है. वर्ष 2018 में एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार होने के बाद अमृतसर जेल में सजा काटने के दौरान मोबाइल फोन के जरिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के हैंडलर के संपर्क में आया. जेल से रिहा होने के बाद पाकिस्तानी हैंडलर के कहने पर उसने नवंबर 2019 में बाड़मेर निवासी बचू खान के घर जाकर बॉर्डर पार से आने वाली हेरोइन तस्करी की जानकारी ली और फिर दिसंबर 2020 से तस्करी के धंधे में लिप्त हो गया. पूर्व में बचू खान के साथ मिलकर कमलजीत और देरावर सिंह पाकिस्तानी हैंडलर से डील करते थे और फरवरी 2011 में बचू खान के गिरफ्तार होने के बाद देरावर सिंह व कंवलजीत पाकिस्तानी हैंडलर से अलग-अलग डीलिंग करने लगे. पुलिस अधिकारी दोनों जासूसों से पूछताछ में जुटी है, इनसे कई खुलासे होने की संभावना है.

Last Updated : Jul 16, 2021, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details