जयपुर.ट्रैफिक पुलिस जयपुर ने वाहन चालकों की सुविधा के लिए अब घर बैठे चालान राशि भरने की एक नई प्रक्रिया शुरू की है. इसके लिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने एसबीआई बैंक से अनुबंध किया है. क्यूआर कोड के माध्यम से अब वाहन चालक घर बैठे या फिर मौके पर ही अपनी चालान राशि विभिन्न ई-कॉमर्स या ऐप के माध्यम से जमा करा सकेंगे. इसके लिए बकायदा जयपुर ट्रैफिक के 10 इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर को ट्रेनिंग भी दी गई है. ट्रेनिंग के बाद उन्हें क्यूआर कोड दिए गए हैं.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर ट्रैफिक राहुल प्रकाश ने बताया कि क्यूआर कोड के माध्यम से वाहन चालक अब घर बैठे ही अपनी चालान राशि जमा करा सकेंगे. इसके साथ ही आईटीएमएस सिस्टम और कैमरे के माध्यम से चालान करने वाले ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को भी क्यूआर कोड की सुविधा दी गई है. जिस व्यक्ति का चालान किया जाएगा, उसे चालान व्हाट्सएप पर भेजकर क्यूआर कोड भी भेजा जाएगा. उस क्यूआर कोड का इस्तेमाल कर वाहन चालक घर बैठे ही अपनी चालान राशि जमा करा सकेगा.