जयपुर. राजस्थान में भी कोरोना ने अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है अब तक कोरोना के 25 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. बढ़ते कोरोना संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए प्रदेश की गहलोत सरकार ने पूरे राजस्थान में लॉक डाउन करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. हालांकि लॉक डाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं को बहाल रखा गया है. इसके साथ ही सीएम अशोक गहलोत ने जनता से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है. सरकार ने अंतर्राज्यीय सीमा को भी सील करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. नेशनल हाईवे पर किसी तरह का कोई आवागमन नहीं होगा. हालांकि इस दौरान आपात सेवाओं से जुड़े वाहन आ जा सकेंगे.
लॉक डाउन के दौरान ये रहेगी व्यवस्था:
1- प्रदेश में 22 मार्च से 31 मार्च तक पूरी तरीके से लॉक डाउन रहेगा. इस दौरान आवश्यक सेवाओं के तहत मेडिकल स्टोर, अस्पताल, खाद्य सामग्री की दुकानें और पेट्रोल पंप खुले रहेंगे.
2- अंतर्राज्यीय सीमा सील कर दी गई है. नेशनल हाईवे ओर स्टेट हाईवे पर वाहनों के आवागमन पर पूरी तरीके से रोक लगा दी गई है. इस दौरान आपात सेवाओं से जुड़े वाहन नहीं आ जा सकेंगे.