जयपुर. मध्य प्रदेश कांग्रेस के विधायक राजस्थान आ चुके हैं, लेकिन कितनी संख्या में यह विधायक जयपुर आए हैं, इसे लेकर कन्फ्यूजन की स्थिति बन गई है. जहां पहले यह निकल कर आ रहा था कि 86 विधायक जयपुर आए हैं, लेकिन धीरे-धीरे अब यह साफ हो गया है कि इन विधायकों की संख्या 78 से 80 के बीच में है. ऐसे में मध्य प्रदेश में सरकार कैसे बचेगी सवाल खड़े हो गए हैं.
कमलनाथ सरकार पर संकट बरकरार, करीब 80 विधायक ही पहुंचे राजस्थान - जयपुर में कांग्रेस विधायक
जयपुर में मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायकों की संख्या 80 के आसपास बताई जा रही है. कांग्रेस विधायकों की विधानसभा के उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी बोले अभी एक दो दिन में और विधायक मध्य प्रदेश से जयपुर आएंगे.
दरअसल सुबह यह दावे किए जा रहे थे की विधायकों की संख्या 85 से 90 के आसपास है, लेकिन अब यह कहा जा रहा है कि ब्यूनाविस्ता रिसोर्ट में 40 विधायक पहुंचे हैं. तो वहीं 38 विधायक रिसोर्ट नेचर पार्क ट्री हाउस में रुके हुए हैं. ऐसे में यह संख्या 78 के आसपास पहुंच रही है. दो विधायक और जयपुर पहुंच जाएंगे जो सरकार बचाने के लिए पर्याप्त नहीं है.
संख्या के बारे में जब सवाल राजस्थान विधानसभा के उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी से किया गया तो उन्होंने संख्या तो नहीं बताई लेकिन यह जरूर कहा कि जो विधायक रह गए हैं. वह भी आगामी एक-दो दिनों में जयपुर पहुंच जाएंगे. ऐसे में अगर यह संख्या बल 78 विधायकों का ही है तो फिर कांग्रेस सरकार संकट में आ सकती है.