राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

jaipur news: सेना की दक्षिणी पश्चिमी कमान ने 18वां स्थापना दिवस मनाया - rajasthan latest news

जयपुर में सेना की दक्षिण पश्चिमी कमान ने शुक्रवार को अपना 18वां स्थापना दिवस (South Western Command celebrates 18th Raising Day) मनाया. स्थापना दिवस के अवसर पर दक्षिणी पश्चिमी कमान के वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए दक्षिणी पश्चिमी कमान प्रेरणा स्थल (युद्ध स्मारक) पर एक पुष्पांजलि समारोह का आयोजन किया गया.

South Western Command celebrates 18th Raising Day
सेना की दक्षिणी पश्चिमी कमान ने 18वां स्थापना मनाया

By

Published : Apr 15, 2022, 6:20 PM IST

जयपुर. सेना की दक्षिण पश्चिमी कमान ने शुक्रवार को जयपुर में अपना 18वां स्थापना दिवस (South Western Command celebrates 18th Raising Day) मनाया. स्थापना दिवस के अवसर पर दक्षिणी पश्चिमी कमान के वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए दक्षिणी पश्चिमी कमान प्रेरणा स्थल (युद्ध स्मारक) पर एक पुष्पांजलि समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर लेफ्टिनेंट जनरल एएस भिंडर, जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, दक्षिण पश्चिमी कमान ने सभी रैंकों, डिफेंस सिविल स्टाफ, वेटरन्स और उनके परिवारों को बधाई दी. उन्होंने सभी रैंकों से समर्पण भाव से राष्ट्र सेवा करने और पेशेवर तरीके से अपनी संवैधानिक भूमिका निभाने का आग्रह किया.

15 अप्रैल 2005 को स्थापित दक्षिणी पश्चिमी कमान भारतीय सेना की सातवीं और सबसे नई कमान है. जिसे सप्त शक्ति कमान के नाम से जाना जाता है. यह कमान अपने आदर्श वाक्य-फॉरएवर विक्टोरियस के अनुरूप हमेशा के लिए संकल्पित है. कमान ने अपनी प्राथमिक भूमिका ऑपरेशनल तत्परता के अलावा पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य, शिक्षा, पूर्व सैनिकों और वीर नारी के कल्याण, सशक्तिकरण और खेलों में असाधारण उच्च मानकों को हासिल किया है. कार्यक्रम के दौरान पर लेफ्टिनेंट जनरल एएस भिंडर, जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, दक्षिण पश्चिमी कमान ने राष्ट्र सेवा में असाधारण नेतृत्व, साहस और बलिदान के लिए सभी रैंकों की सराहना की और राष्ट्र की अखंडता, संप्रभुता की रक्षा करने तथा नई चुनौतियों का सामना करने का आह्वान किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details