जयपुर.सेना में जाने का सपना देख रहे जयपुर जिले के अभ्यर्थियों को इस बार निराशा हाथ लगी है. इस बार होने वाली सेना भर्ती के लिए उन्हें जयपुर की जगह सीकर के स्टेडियम में जोर आजमाइश करनी होगी. जिला प्रशासन ने इस बार जयपुर में होने वाली सेना भर्ती के लिए असमर्थता जताई है. जिला प्रशासन को इस बार सेना भर्ती कराने के लिए जगह नहीं मिली है.
इस बार जयपुर की बजाय सीकर में होगी सेना भर्ती आमेर के सीआईएसफ मैदान पर होने वाली भर्ती पिछली बार विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित की गई थी. इस बार सीआईएसएफ के साथ राज्य क्रीडा परिषद विद्याधर नगर में खेल मैदान देने से इंकार कर दिया है. अतिरिक्त जिला कलेक्टर धारा सिंह मीणा ने बताया कि जयपुर जिला प्रशासन ने आमेर सीआईएसएफ और राज्य क्रीडा परिषद को पत्र लिखकर 10 से 24 अक्टूबर के बीच होने वाली सेना भर्ती के लिए जगह देने के लिए कहा था. लेकिन, सीआईएसफ ने जगह देने से मना कर दिया और कहा कि सीआईएसफ का मैदान इस दौरान पहले से ही बुक है.
पढ़ें: बसपा की बैठक में हंगामा, मारपीट तक जा पहुंची स्थिति
राज्य क्रीडा परिषद के अधिकारियों ने अलग-अलग दिन खेल प्रतियोगिता होने के कारण विद्याधर नगर स्टेडियम का खेल मैदान देने से भी इनकार कर दिया है. राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद के अधिकारियों ने कि पिछली बार विद्याधर नगर स्टेडियम में हुई सेना भर्ती में मैदान को काफी नुकसान पहुंचा था. उसकी बाउंड्री वॉल भी तोड़नी पड़ती है, जिसका खामियाजा आज तक भुगतना पड़ रहा है. सेना भर्ती के बाद ना तो बाउंड्री वॉल बनवाई गई और न ही स्टेडियम का खेल मैदान सही करवाया गया. इसलिए सेना भर्ती के लिए खेल मैदान नहीं दिया जा सकता.
पढ़ें:जयपुर नगर निगम में अब काम नहीं तो दाम नहीं : मेयर विष्णु लाटा
आमेर सीआईएसएफ और राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद से सेना भर्ती के लिए ना का जवाब मिलने के बाद जिला प्रशासन ने भी सेना भर्ती को लेकर हाथ खड़े कर दिए हैं. अब जयपुर जिले की सेना भर्ती में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को सीकर जाना होगा. इस बार टोंक, सीकर और जयपुर के अभ्यर्थियों की सीकर में सेना भर्ती रैली होगी.