राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

8 मार्च से 31 मार्च तक होगी जयपुर, सीकर और टोंक की सेना भर्ती, तीनों जिलों के 70797 युवा लेंगे भाग - 8 मार्च से 31 मार्च तक जयपुर में सेना भर्ती

8 मार्च से 31 मार्च तक होगी जयपुर, सीकर और टोंक जिले के कुल 70797 युवा सेना भर्ती में भाग लेंगे. अभ्यर्थियों को 48 घंटे पहले कराए गए कोरोना टेस्ट की नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट साथ लानी होगी.

Army recruitment 8 March to 31 March, जयपुर, सीकर और टोंक के 70797 युवा लेंगे भाग
जयपुर, सीकर और टोंक की सेना भर्ती रैली

By

Published : Feb 13, 2021, 11:01 PM IST

जयपुर. जयपुर, सीकर और टोंक के 70797 युवा 8 मार्च से 31 मार्च तक आमेर के कुंडा में सीआईएसएफ के ग्राउंड पर सेना भर्ती की दौड़ में शामिल होंगे. हर दिन करीब 3000 युवा भर्ती प्रक्रिया के लिए दौड़ लगाते हुए दिखाई देंगे. हालांकि कोविड-19 देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि अभ्यर्थियों को पहली बार सेना भर्ती में दौड़ लगाने से 48 घंटे पहले कराई गई. कोरोना वायरस की निगेटिव रिपोर्ट का सर्टिफिकेट साथ लाना होगा. इतना ही नहीं करोना के चलते दौड़ लगाने वाले अभ्यर्थियों को हैंड सैनिटाइजर, हैंड ग्लव्स और मास्क पहनकर भर्ती में शामिल होना होगा.

हालांकि दौड़ लगाते समय मास्क लगाना अनिवार्य नहीं होगा. सेना भर्ती में सबसे ज्यादा 33056 युवाओं ने सीकर जिले से आवेदन किया है, तो दूसरे नंबर पर जयपुर जिले के अभ्यर्थी हैं जिनकी संख्या 29474 है. वहीं टोंक जिले के 6063 अभ्यर्थी भी सेना भर्ती रैली में भाग लेने के लिए आवेदन कर चुके हैं. यह भर्ती 8 मार्च से 31 मार्च तक आयोजित होगी, जिसमें जिला खेल अधिकारी सेना भर्ती स्थल पर ट्रैक बनाने और देखरेख करने में जेडीए का सहयोग करेंगे ओर भर्ती स्थल पर ट्रैक दौड़ने के लिए उपयुक्त है. इसका प्रमाण पत्र जारी करेंगे.

पढ़ें:कारगर साबित हो रही Corona Vaccine, दावा-राजस्थान में अभी तक कोई मेजर साइड इफेक्ट नहीं

भर्ती स्थल पर अनाउंसमेंट की व्यवस्था, लाइफ जैकेट, फोन के साथ नागरिक सुरक्षा के लिए नागरिक सेवक पर तैनात रहेंगे. डीएसओ को युवाओं के लिए पेड कैंटीन में चाय, बिस्किट और केले उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की गई है. रोडवेज और जेसीटीएसएल को आने वाले अभ्यर्थियों के आवागमन के लिए व्यवस्था करने को कहा गया है. बीओआईटी कंप्यूटर, इंटरनेट कनेक्शन एक्सपर्ट कर्मचारी सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्डिंग की व्यवस्था करेंगे. सेना की ओर से अभ्यर्थियों के दस्तावेज की लिस्ट तैयार कर रेन बसेरा, मुख्य बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर चेक लिस्ट चस्पा की जाएगी.

सेना की ओर से भर्ती रैली के लिए आवश्यक दस्तावेज का विवरण तैयार किया जाएगा. पुलिस विभाग कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भर्ती स्थल ,बस स्टैंड ,रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही कानून व्यवस्था बनाए रखेगा. यातायात पुलिस की ओर से ट्रैफिक कंट्रोल और बैरिकेडिंग की जाएगी. जेडीए को सेना भर्ती स्थल पर ट्रैक तैयार करने के साथ ही रखरखाव ग्राउंड में सड़क की मरम्मत, लाइटें, पैच वर्क के निर्देश दिए गए हैं, तो नगर निगम भर्ती स्थल पर टेंट, रैन बसेरा, साफ सफाई, चल शौचालयों की व्यवस्था करेगा. इसके साथ ही भर्ती स्थल पर दो अग्निशमन वाहन भी खड़े रहेंगे ओर पीएचडी को पेयजल टैंकरों से पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details