राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दो दिन की पुलिस रिमांड पर सेना का जवान...पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की महिला एजेंट को लीक करता था सूचनाएं - Rajasthan hindi news

पाकिस्तानी महिला खुफिया एजेंट को सामरिक महत्व की सूचनाएं भेजने के आरोपी सेना के जवान को गिरफ्तार किया गया था. आज आरोपी जवान को कोर्ट में पेश कर दो दिन की पुलिस रिमांड (Army jawan on two days police remand) पर भेजा दिया गया है.

Army jawan on two days police remand
दो दिन की पुलिस रिमांड पर सेना का जवान

By

Published : May 22, 2022, 8:45 PM IST

जयपुर.राजस्थान इंटेलिजेंस की राज्य विशेष शाखा की ओर से शुक्रवार को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की महिला एजेंट को सामरिक महत्व की सूचनाएं भेजने के आरोप में भारतीय सेना के जवान प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया गया था. रविवार को उसे कोर्ट में पेश कर 2 दिन की पुलिस रिमांड (Army jawan on two days police remand) पर लिया गया है. डीजी इंटेलिजेंस उमेश मिश्रा ने बताया कि प्रदीप कुमार को शासकीय गुप्त बात अधिनियम 1923 के तहत मामला दर्ज करने के बाद गिरफ्तार किया गया है और अब पुलिस रिमांड में उससे पूछताछ की जा रही है.

प्रदीप कुमार ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की महिला एजेंट को सैन्य गतिविधियों से जुड़ी किस तरह की सूचनाएं लीक की हैं और उसके एवज में किसी तरह की धनराशि ली गई है, इन तमाम बिंदुओं पर जांच चल रही है. इसके साथ ही राज्य विशेष शाखा ने प्रदीप कुमार के सीज किए हुए मोबाइल फोन को जांच के लिए फॉरेंसिक लेबोरेटरी भिजवाया है.

पढ़ें.राजस्थानः हनी ट्रैप का शिकार हुआ सेना का जवान, Whatsapp के जरिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को भेजी सामरिक महत्व की सूचनाएं

जांच में यह तथ्य आए सामने
राज्य विशेष शाखा की ओर से की गई जांच में यह तथ्य सामने आया है कि 24 वर्षीय प्रदीप कुमार 3 वर्ष पूर्व भारतीय सेना में भर्ती हुआ था और ट्रेनिंग के बाद उसका पदस्थापन गनर के पद पर हुआ था. इसके बाद प्रदीप कुमार की पोस्टिंग अति संवेदनशील रेजीमेंट जोधपुर में हुई और लगभग 7 महीने पहले प्रदीप के मोबाइल पर एक महिला का फोन आया. फोन करने वाली महिला ने अपना नाम रिया बताया और खुद को ग्वालियर, मध्य प्रदेश की रहने वाली बताते हुए वर्तमान में बेंगलुरु में मिलट्री नर्सिंग सर्विसेज में पदस्थापित होने की बात कही.

इसके बाद पाकिस्तानी महिला एजेंट में प्रदीप को हनी ट्रैप में फंसाया और उसके साथ व्हाट्सएप पर चैट, वॉइस कॉल और वीडियो कॉल करने लगी. पाकिस्तानी महिला एजेंट ने प्रदीप से दिल्ली आकर मिलने और शादी करने का झांसा देकर सेना से संबंधित गोपनीय दस्तावेजों की फोटो मांगना शुरू कर दिया. हनी ट्रैप में फंसे प्रदीप ने पाकिस्तानी महिला एजेंट को अपने कार्यालय से सेना से संबंधित गोपनीय दस्तावेज की फोटो चोरी-छिपे अपने मोबाइल से खींच कर व्हाट्सएप के जरिए भेजना शुरू कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details