जयपुर. जयपुर और सीकर जिले के युवाओं के लिए सेना भर्ती 29 सितंबर से शुरू होने जा रही है. दोनों ही जिलों के 73000 युवा सेना भर्ती में जोर आजमाइश करेंगे. जिला प्रशासन की ओर से इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. यह जानकारी जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बुधवार को दी.
जिला कलेक्टर ने बताया कि कालवाड़ जोबनेर रोड स्थित बियानी कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड मैनेजमेन्ट के खेल मैदान पर सेना भर्ती का आयोजन किया (Army recruitment in Jaipur) जाएगा. 14 अक्टूबर तक चलने वाली इस सेना भर्ती के लिए 73 हजार युवाओं ने आवेदन किया है. ट्रैफिक व्यवस्था में कोई दिक्कत न हो और आम लोगों को भी परेशानी का सामना न करना पड़े, इसलिए इस सेना भर्ती का आयोजन शहर से बाहर किया जा रहा है. पुलिस, जेडीए, नगर निगम, पीएचईडी, जेवीवीएनएल, चिकित्सा विभाग, नागरिक सुरक्षा सहित अन्य विभागों को सेना भर्ती रैली का जिम्मा दिया गया है. इसमें शामिल हैं.
पढ़ें:अलवर सेना भर्ती में 50 से ज्यादा युवाओं का पकड़ा फर्जीवाड़ा, बार कोड बना मददगार