राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सेना भर्ती कल से, जयपुर-सीकर के 73 हजार युवा होंगे शामिल, अभ्‍यर्थियों के लिए किए ये इंतजाम - Army bharti rally in Jaipur from 29th September

जयपुर और सीकर के 73 हजार युवा 29 सितंबर से राजधानी में आयोजित होने वाली सेना भर्ती में शामिल (Army bharti rally in Jaipur from 29th September) होंगे. 14 अक्टूबर तक चलने वाली इस सेना भर्ती में रोजाना करीबन 5 हजार अभ्‍यर्थियों को बुलाया जाएगा. भर्ती के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. इसके लिए पर्याप्‍त वाहनों और पैड कैंटीन की व्‍यवस्‍था की गई है.

Army bharti rally for Jaipur and Sikar youth, 73 thousand aspirants to take part
सेना भर्ती कल से, जयपुर-सीकर के 73 हजार युवा होंगे शामिल, अभ्‍यर्थियों के लिए किए ये इंतजाम

By

Published : Sep 28, 2022, 4:29 PM IST

जयपुर. जयपुर और सीकर जिले के युवाओं के लिए सेना भर्ती 29 सितंबर से शुरू होने जा रही है. दोनों ही जिलों के 73000 युवा सेना भर्ती में जोर आजमाइश करेंगे. जिला प्रशासन की ओर से इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. यह जानकारी जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बुधवार को दी.

जिला कलेक्टर ने बताया कि कालवाड़ जोबनेर रोड स्थित बियानी कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड मैनेजमेन्ट के खेल मैदान पर सेना भर्ती का आयोजन किया (Army recruitment in Jaipur) जाएगा. 14 अक्टूबर तक चलने वाली इस सेना भर्ती के लिए 73 हजार युवाओं ने आवेदन किया है. ट्रैफिक व्यवस्था में कोई दिक्कत न हो और आम लोगों को भी परेशानी का सामना न करना पड़े, इसलिए इस सेना भर्ती का आयोजन शहर से बाहर किया जा रहा है. पुलिस, जेडीए, नगर निगम, पीएचईडी, जेवीवीएनएल, चिकित्सा विभाग, नागरिक सुरक्षा सहित अन्य विभागों को सेना भर्ती रैली का जिम्मा दिया गया है. इसमें शामिल हैं.

पढ़ें:अलवर सेना भर्ती में 50 से ज्यादा युवाओं का पकड़ा फर्जीवाड़ा, बार कोड बना मददगार

कलेक्टर ने बताया कि हर विभाग का एक नोडल अधिकारी सेना भर्ती स्थल पर लगाया गया है. अतिरिक्त जिला कलेक्टर दक्षिण मोहम्मद अबू बक्र को सेना भर्ती के लिए प्रभारी अधिकारी लगाया है. सेना भर्ती में सीकर के अभ्यर्थी ज्यादा हैं. इसके अलावा जयपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के अभ्यर्थी भी इसमें भाग ले रहे हैं. अभ्यर्थियों को लाने और ले जाने के लिए भी अलग से वाहनों की व्यवस्था की गई है.

पढ़ें:OMG : सेना भर्ती के लिए पैर के नीचे सिक्का लगाकर पहुंचा अभ्यर्थी, पकड़ा गया

रोडवेज ने भी सामान्यतया चलाये जाने वाले वाहनों की संख्या में इजाफा किया है. ताकि अभ्यर्थियों को आने-जाने में किसी भी तरह की परेशानी ना हो- प्रतिदिन करीब 5 हजार अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों के लिए पैड कैंटीन की भी व्यवस्था की गई है. कलेक्टर खुद सेना भर्ती की व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इसके अलावा बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी भी लगाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details