जयपुर. हथियार तस्करी के प्रकरण में 2013 से फरार चल रहे 5 हजार रुपए के इनामी बदमाश को एसओजी ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. एसओजी की टीम ने मध्यप्रदेश में दबिश देकर आरोपी हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर जयपुर लाया गया है. जहां पर एसओजी मुख्यालय में उससे पूछताछ की जा रही है. हथियार तस्करी के प्रकरण में लिप्त अन्य तस्करों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है.
एडीजी अनिल पालीवाल ने बताया कि हथियार तस्करी के प्रकरण में साल 2013 से फरार चल रहे बदमाश कुशाल्या की एसओजी काफी लंबे समय से तलाश कर रही थी और एसओजी को बदमाश के मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में होने की सूचना मिली. जिस पर एसओजी टीम ने मध्यप्रदेश में दबिश देकर 5 हजार रुपए के इनामी बदमाश कुशाल्या को गिरफ्तार किया.