जयपुर: घटना की जानकारी मिलते ही जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस (Jaipur Police) मौके पर पहुंची. पुलिस के पहुंचने से पहले ही बदमाश मौके से फरार हो गए. सूचना मिलते ही एसीपी आमेर सौरभ तिवारी (ACP Umesh Saini) और एसएचओ (SHO) जयसिंहपुरा खोर सत्यपाल यादव भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. जानकारी के मुताबिक सभी बदमाश हथियारों (Miscreants Created Ruckus) से लैस होकर आए थे.
स्थानीय लोगों के मुताबिक बदमाशों ने हवाई फायर भी किया था. बदमाशों के आतंक से इलाके में दहशत का माहौल बन गया. मानबाग तिराहे पर पुलिस के जवान (Jaipur Police) ड्यूटी कर रहे थे. जैसे ही सूचना मिली तो पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई. ऐसे में एक बड़ी वारदात होने से भी टल गई. अगर पुलिस समय पर नहीं पहुंचती तो बड़ी वारदात भी हो सकती थी. देर रात पुलिस के अधिकारियों और जवानों ने इलाके में बदमाशों की तलाश की. घटनास्थल के आसपास पुलिस के जवान भी तैनात किए गए.