राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan In Parliament today: अर्जुन राम मेघवाल ने सरकार की कार्य योजनाओं को सदन के पटल पर रखा - राजस्थान समाचार

बीकानेर से सांसद और संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जन राम मेघवाल ने आज संसद में आगामी 15 मार्च तक की सरकार की कार्य योजनाओं को सदन के पटल पर रखा.

लोकसभा में सांसद अर्जुन राम मेघवाल, Rajasthan In Parliament today
लोकसभा में सांसद अर्जुन राम मेघवाल

By

Published : Mar 10, 2021, 5:48 PM IST

जयपुर. बीकानेर से सांसद और संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जन राम मेघवाल ने आज संसद में आगामी 15 मार्च तक की सरकार की कार्य योजनाओं को सदन के पटल पर रखा. इसके साथ ही 9 मार्च 2021 के बिजनेस अडवाजरी कमेटी की रिपोर्ट पर सदन के पटल पर रखी.

बता दें, अर्जुन राम मेघवाल राजस्थान के बीकानेर से बीजेपी सांसद हैं. मौजूदा समय में वो केंद्र की मोदी सरकार में संसदीय कार्य राज्य मंत्री और भारी उद्योग मंत्री के रूप में कार्यरत हैं. इससे पहले भी ये केंद्री की मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री के रूप में काम कर चुके हैं.

लोकसभा में सांसद अर्जुन राम मेघवाल

वहीं, सदन में अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा कि किशनगढ़ उनके क्षेत्र का सबसे बड़़ा उपखण्ड क्षेत्र है. यह विश्वप्रसिद्ध मार्बल मंडी भी है. दिल्ली-अहमदाबाद के मध्य यहां एक मुख्य रेलवे स्टेशन भी है. एफसीआई का एक छोड़ा सा डीपो भी है, जो कि किसानों की फसलों के भण्डारण के लिए अप्रर्यप्त है, जबकि यहां कृषि जीन्सों का उत्पादन ज्यादा है.

यह भी पढ़ेंःजब कोरोना फैल रहा है, तो स्कूलों में कार्यक्रम कराना जरूरी है ? स्पीकर ने शिक्षा मंत्री को लगाई फटकार

ऐसे में किसान अपनी फसलों का समूचित रख रखाव नहीं कर पा रहे हैं और उन्हें निजी संसाधनों का उपयोग करना पड़ रहा है. भागीरथ चौधरी ने केन्द्रीय खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री को सभापति के माध्यम से संबोधित करते हुए एक बड़े एफसीआई गोदाम की स्थापना की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details