राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का दावा, कहा- जीतेंगे सभी 6 नगर निगम के चुनाव - Union Minister Arjun Ram Meghwal

केंद्रीय मंत्री और जयपुर बीजेपी की ओर से नगर निगम चुनाव के लिहाज से लगाए गए समन्वयक अर्जुन राम मेघवाल ने दावा किया है कि जयपुर के दोनों नगर निगमों सहित कोटा और जोधपुर के भी नगर निगम चुनाव बीजेपी जीतेगी. मेघवाल यूं तो केंद्र में दूसरी बार मंत्री बने हैं, लेकिन इन दिनों वह गली मोहल्लों की सियासत में व्यस्त हैं. क्योंकि राजस्थान में 6 नगर निगमों में शहरी सरकार जो चुनना है.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल  नगर निगम चुनाव  गहलोत सरकार  बीजेपी मुख्यालय जयपुर  jaipur news  rajasthan news  gehlot government  Municipal election  Union Minister Arjun Ram Meghwal  BJP Headquarters Jaipur
मेघवाल का दावा- जीतेंगे सभी 6 नगर निगम के चुनाव

By

Published : Oct 15, 2020, 8:34 PM IST

जयपुर.राजधानी में पत्रकारों से रूबरू होते हुए मेघवाल ने प्रदेश सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला. मेघवाल ने कहा कि उन्हें दो साल में प्रदेश की गहलोत सरकार ने स्मार्ट सिटी योजना अमृत योजना में मिले फंड का डायवर्जन ही किया है. क्योंकि यह पैसा भारत सरकार भेजती है, लेकिन इसका उपयोग सही तरीके से नहीं किया गया. मेघवाल ने कहा कि इन चुनावों में गुड गवर्नेंस हमारा एजेंडा रहेगा. मेघवाल के अनुसार जयपुर नगर निगम की हालत किसी से छुपी हुई नहीं है. मौजूदा सरकार के प्रबंधन से यहां विकास के कार्य नहीं के बराबर हुए. आज शहर की सड़कें छलनी हैं और नालों की सफाई भी नहीं हुई.

मेघवाल का दावा- जीतेंगे सभी 6 नगर निगम के चुनाव

पत्रकारों से बातचीत के दौरान मेघवाल ने यह भी कहा कि गहलोत सरकार ने सियासी फायदा लेने के लिए जयपुर कोटा और जोधपुर के नगर निगम को तोड़कर 22 नगर निगम बनाए और वार्डों का परिसीमन भी अपने सियासी फायदे के हिसाब से ही किया. मेघवाल ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था भी बेहाल है और कांग्रेस अलग-अलग गुटों में साफतौर पर बैठी हुई नजर आती है, जिसका फायदा भी इन चुनावों में बीजेपी को मिलेगा.

यह भी पढ़ें:राजस्व दिवस समारोह: सीएम ने राजस्व विभाग की सेवाओं का किया ई-लोकार्पण

इससे पहले अर्जुन राम मेघवाल ने प्रदेश बीजेपी मुख्यालय में जयपुर नगर निगम चुनाव को लेकर अहम बैठक मिली. इस बैठक में जयपुर शहर अध्यक्ष के साथ ही सांसद विधायक और विधायक के प्रत्याशियों के साथ जयपुर से आने वाले प्रमुख नेता और चुनाव से जुड़े पदाधिकारी शामिल रहे. इस दौरान उम्र के बैरिकेडिंग और वार्ड न बदलने की बात पर मोहर लगी. साथ ही पिछले चुनाव में पर्दे के पीछे रहकर बीजेपी को हराने वाले कार्यकर्ताओं को टिकट नहीं दिए जाने की मांग भी उठी. हालांकि मेघवाल ने कहा टिकट जिताऊ कैंडिडेट को ही दिया जाएगा और वह भी सबकी राय मशवरा करके ही यह टिकट वितरित होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details