राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विधानसभा में गूंजा संघ प्रचारक निंबाराम से जुड़ा मुद्दा, भाजपा-कांग्रेस में तकरार... कार्यवाही स्थगित - जयपुर समाचार

विधानसभा में संघ प्रचारक निंबाराम से जुड़ा मुद्दा गूंजने पर भाजपा और कांग्रेस पार्टी के विधायकों और मंत्रियों के बीच तीखी तकरार देखने को मिली. हंगामा होने पर संसद की कार्यवाही को आधे घंटे के लिए स्थगत भी करना पड़ा.

राजस्थान विधानसभा,  संघ प्रचारक निंबाराम मामला, भाजपा विधायक अभिनेश महर्षी
विधानसभा में गूंजा संघ प्रचारक मामला

By

Published : Sep 15, 2021, 2:51 PM IST

Updated : Sep 15, 2021, 10:12 PM IST

जयपुर.राजस्थान विधानसभा में बुधवार को संघ प्रचारक निंबाराम से जुड़े प्रकरण की गूंज भी सुनाई दी. शून्यकाल में भाजपा विधायक अभिनेश महर्षी ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाते हुए संघ प्रचारक निंबाराम के खिलाफ षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया तो सदन में मौजूद कांग्रेस विधायक और मंत्री भड़क गए और हंगामा हो गया. पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी तकरार के चलते सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित करना पड़ी.

हालांकि आधे घंटे बाद जब फिर सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो विधायक मदन दिलावर ने कहा कि यदि उनके शब्दों से किसी को ठेस पहुचीं है तो वे उसके लिए खेद प्रकट करते हैं. इस दौरान आसन पर मौजूद सभापति राजेंद्र पारीक ने यह व्यवस्था दी कि यूट्यूब से वह शब्द हटाया जाए जिसमें गोविंद सिंह डोटासरा के लिए गलत शब्द का इस्तेमाल किया गया है.

पढ़ें:परिवहन विभाग ने विधानसभा में नही दिया सवाल का पूरा जवाब, आधी अधूरी तैयारी से नाराज हुए Speaker सीपी जोशी... कह दी बड़ी बात!

इससे पहले रतनगढ़ से विधायक अविनाश महर्षि ने सदन में कहा की राजस्थान अपराध में नंबर वन बन गया है जिससे हम सब का सर शर्म से झुक जाता है और यह चिंता की भी बात है क्योंकि जब सत्ता पक्ष के विधायक ही आरोप लगाएं कि उन्हें हनी ट्रैप में फंसाया जा सकता है तो फिर सरकार को इसका जवाब देना चाहिए कि ऐसा आखिर क्यों हो रहा है. महर्षि ने इस दौरान पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए और पुराने कई मसले उठाते हुए यह तक कह दिया क्या आज राजस्थान में पुलिस थाना, एंबुलेंस सहित किसी भी जगह कोई सुरक्षित नहीं है.

Last Updated : Sep 15, 2021, 10:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details