जयपुर.करीब 3 दिन पहले नागौर जिला क्रिकेट संघ में चुनाव हुए और कांग्रेस के दिग्गज नेता रामेश्वर डूडी ने क्रिकेट में अपनी नई पारी की शुरुआत की. उन्हें सर्वसम्मति से नागौर जिला क्रिकेट संघ का अध्यक्ष बनाया गया. जिसके बाद उन्होंने कहा कि आरसीए अध्यक्ष सीपी जोशी के साथ मिलकर क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले कर जाएंगे.
लेकिन इसके बाद राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में घमासान शुरू हो गया और सीपी जोशी गुट की ओर से कहा गया कि नागौर जिला क्रिकेट संघ को निलंबित किया जा चुका है. ऐसे में यह चुनाव मान्य नहीं है. सीपी जोशी गुट ने आरोप लगाया कि चुनाव के दौरान कोई पर्यवेक्षक आरसीए की ओर से मौजूद नहीं था तो ऐसे में आरसीए चुनाव को मान्यता नहीं देता है. वहीं, मामले को लेकर आरसीए और नागौर जिला क्रिकेट संघ के सचिव राजेंद्र सिंह नान्दू ने कहा कि नागौर जिला क्रिकेट संघ में हुया चुनाव एकदम सही है और आरसीए की ओर से धर्मवीर सिंह शेखावत पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद रहे. ऐसे में चुनाव पर सवाल उठाना गलत है.