जयपुर. अर्चना शर्मा सुसाइड मामले में FSL रिपोर्ट पर भाजपा ने सवाल खड़े किए हैं. भाजपा ने हैदराबाद या दिल्ली की लैब से जांच करवाने की मांग की है. इस मामले में मंगलवार को जयपुर में प्रदेश भाजपा पत्रकारों से मुखातिब हुए जितेंद्र गोठवाल ने (Dausa Lady Doctor Suicide Case) राजस्थान पुलिस की एफएसएल रिपोर्ट में हुई दस्तखत की तस्दीक करते आरोप लगाया कि मृतक अर्चना शर्मा के ओरिजिनल दस्तखत से यह दस्तखत नहीं मिलते हैं.
गोठवाल ने कहा कि एक साधारण बुद्धि वाला व्यक्ति भी दोनों हस्ताक्षर देखकर यह बता सकता है कि दोनों ही हस्ताक्षर बिन है एक हस्ताक्षर में अर्चा शर्मा पूरी एक लाइन में लिखा हुआ है. जबकि दूसरे हस्ताक्षर में अर्चना अलग और शर्मा अलग लाइन में लिखा हुआ है. गोठवाल ने कहा कि (BJP State Minister Jitendra Gothwal) प्रदेश सरकार इस मामले में जानबूझकर मुझे फसाना चाह रही थी, लेकिन मुझे न्याय प्रणाली पर पूरा भरोसा है और अब एफएसएल रिपोर्ट में यदि हस्ताक्षर की निष्पक्ष जांच अन्य लैब से कराई जाए तो यह साबित भी हो जाएगा.
पढ़ें :Dausa Doctor Suicide: आठ साल की बेटी ने लिखी चिट्ठी, सोशल मीडिया पर वायरल