राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में शिशुओं की मौत चिंता जनक, सरकार इसे रोकने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है: अर्चना शर्मा - Jaipur News

प्रदेश में हो रही शिशुओं की मौत को लेकर बीजेपी के हमलावर होने के बाद अब कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष अर्चना शर्मा ने इस मामले को लेकर कहा कि प्रदेश सरकार इसके लिए लगातार काम कर रही है. खुद सीएम गहलोत और चिकित्सा मंत्री कोशिश कर रहे हैं कि शिशुओं की मृत्यु को रोका जाए.

अर्चना शर्मा,  Archana Sharma
अर्चना शर्मा

By

Published : Jan 4, 2020, 10:08 PM IST

जयपुर. कोटा के जेके लोन अस्पताल में शिशुओं की मौत के बाद जोधपुर में भी मासूमों की मौत का मामला सामने आया है. सीएम गहलोत के गृह जिले में हुई इस घटना ने बीजेपी को हमलावर होने एक और मौका दे दिया. वहीं, बीजेपी की ओर से किए गए हमले का पलटवार करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष अर्चना शर्मा ने कहा कि शिशु मृत्यु दर में कमी आई है.

बच्चों की मौत पर अर्चना शर्मा का बयान

सरकार निरोगी राजस्थान के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है. हमारी सरकार को सत्ता संभाले हुए 1 वर्ष का समय हुआ है और हम निरोगी राजस्थान के जरिए स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने की कोशिश में लगे हैं. अर्चना शर्मा ने कहा कि जिस तरह से शिशुओं की मृत्यु का मामला सामने आया है. उसे लेकर खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा कोशिश कर रहे हैं कि शिशुओं की मृत्यु को किस तरह से रोका जाए.

पढ़ें-बूंदी: लाइट कटने से बंद होती रही मशीनें, बच्चों की चीख से सहमता रहा SNCU यूनिट

उन्होंने कहा कि हम आंकड़े दिखाकर दोषारोपण नहीं करना चाहते हैं. लेकिन हमारी सरकार बनने के बाद में शिशु मृत्यु दर में कमी आई है. उन्होंने कहा कि सरकार की कोशिश है कि किसी भी शिशु की मृत्यु नहीं हो और व्यवस्थाओं में सुधार हो इसके लिए सरकार लगातार प्रयासरत है.

बता दें कि कोटा के जेके लोन अस्पताल में 1 महीने में 100 से अधिक बच्चों का मौत का मामला सामने आया था. जिसके बाद से चिकित्सा व्यवस्था पर लगातार सवाल खड़े हो रहे थे. इसी बीच जोधपुर के सरकारी अस्पताल में भी 1 महीने में 146 से अधिक शिशुओं की मौत के आंकड़े सामने आने के बाद बीजेपी ने सरकार पर हमला बोलते हुए सीएम और चिकित्सा मंत्री के इस्तीफे की मांग भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details