जयपुर.महिला शूटर अपूर्वी चंदेला ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में अपना योगदान देते हुए पांच लाख रुपए दान किए हैं. अपूर्वी ने 3 लाख रुपए पीएम केयर फंड में और 2 लाख रुपए राजस्थान सीएम रिलीफ फंड में डोनेट किए.
अपूर्वी चंदेला ने दान किए 5 लाख रुपए भारत के प्रधानमंत्री और राजस्थान के मुख्यमंत्री सहित चिकित्सा टीमों, पुलिस बल और सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे कार्यों से प्रेरित होकर अपूर्वी ने कोरोना वायरस की इस जंग को लड़ने के लिए राशि डोनेट की है. वहीं कोविड-19 से लड़ने के लिए अपूर्वी चंदेला सामाजिक कार्य भी कर रही है.
पढ़ेंःलॉक डाउन: जयपुर में दुकानों और मंडियों में अभी भी जनता की भीड़ उमड़ रही
अपूर्वी चंदेला ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग अपने घरों में रहे और घर में रहकर सरकार के दिशा-निर्देशों की पालना करें. अपूर्वी ने कहा कि कोरोना वायरस पर धैर्य से जीत हासिल की जा सकती है और इस पर विजय हासिल करने के लिए सबका एक साथ मिलकर लड़ना वर्तमान समय की मांग है. वर्तमान स्थिति में सागर में प्रत्येक बूंद मायने रखती है. हम सबको साथ मिलकर कोरोना की जंग से लड़ना है.
उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि आइए हम सब एक साथ आएं और हमारे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की अपील को सुनें और सरकार के साथ कोरोना की इस जंग में सरकार का सहयोग करें. वर्तमान में अपूर्वी चंदेला ओएनजीसी में पीआरओ पद पर कार्यरत हैं.