राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के इतिहास का सबसे खराब महीना रहा अप्रैल, केवल 20 यात्रियों ने किया सफर - जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज

लॉकडाउन के कारण अप्रैल का महीना जयपुर एयरपोर्ट के इतिहास में आज तक का सबसे खराब महीना रहा. एयरपोर्ट अथॉरिटी के आंकड़ों के मुताबिक जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से अप्रैल के महीने में केवल 20 यात्रियों ने ही यात्रा की.

Jaipur International Airport, Rajasthan News
जयपुर एयरपोर्ट से अप्रैल में सिर्फ 20 यात्रियों ने किया सफर

By

Published : Jun 6, 2020, 8:30 PM IST

जयपुर. देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन का एविशएश सेक्टर पर बहुत बड़ा असर पड़ा है. यात्री की संख्या के लिहाज से जयपुर एयरपोर्ट के लिए भी लॉकडाउन के कारण अप्रैल का महीना आज तक का सबसे खराब महीना रहा. एयरपोर्ट अथॉरिटी के आंकड़ों के मुताबिक जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से अप्रैल के महीने में केवल 20 यात्रियों ने ही यात्रा की.

जयपुर एयरपोर्ट से अप्रैल में सिर्फ 20 यात्रियों ने किया सफर

दरअसल, जयपुर एयरपोर्ट से 22 मार्च को अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट का संचालन बंद कर दिया गया था और इसके बाद 25 मार्च से सभी तरह की घरेलू उड़ानों भी रोक दी गई थी. लेकिन जयपुर एयरपोर्ट पर इस बीच अति आवश्यक सेवा वाले विमान और मेडिकल फ्लाइट्स का आवागमन लगातार होता रहा. यही कारण है कि, अप्रैल में जयपुर एयरपोर्ट से बहुत कम संख्या में विमानों का आवागमन हुआ और यात्रियों का आवागमन भी किसी एक महीने में सबसे कम रहा है.

पढ़ेंःप्रधानमंत्री हर चुनौती को अवसर में बदलने की क्षमता रखते हैं : सुभाष बहेड़िया

बता दें कि, वर्ष 1948 से संचालित जयपुर एयरपोर्ट से एक महीने में इतने कम यात्रियों ने कभी यात्रा नहीं की थी. अप्रैल में मात्र 12 फलइट्स का ही संचालन हुआ. इनमें ओडिशा हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त हुए मोहम्मद रफीक भी 26 अप्रैल को जयपुर से भुवनेश्वर के लिए रवाना हुए थे. हालांकि, मई में यात्रियों के आवागमन के आंकड़ों में बढ़ोतरी हुई है, क्योंकि 25 मई से देशभर में घरेलू उड़ानों का संचालन शुरू हो गया है. इसके साथ ही 22 मई से जयपुर एयरपोर्ट पर वंदे भारत मिशन के तहत भी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स का आना भी शुरू हो गया है. जिससे मई में जयपुर एयरपोर्ट के आंकड़ों में बढ़ोतरी हुई है.

जयपुर एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, जयपुर एयरपोर्ट अप्रैल में मात्र मेडिकल फ्लाइट को ही अनुमति दे रहा था. इस दौरान यहां से किसी अन्य देश के लिए कोई भी फ्लाइट का संचालन नहीं हुआ. इस कारण विमानों और यात्रियों का आवागमन बहुत कम रहा. उम्मीद है कि, एविएशन सेक्टर के लिए ऐसा खराब समय फिर कभी ना आए. इस खराब समय से उबरने और पुरानी गति को पकड़ने के लिए एविएशन सेक्टर को 1 साल तक का समय लग सकता है.

यात्रियों की कमी के कारण रद्द करनी पड़ रही उड़ान

देश में लॉकडाउन के लागू होने के बाद से बंद पड़ी घरेलू उड़ानों को 25 मई से शुरू कर दिया गया है. लेकिन कोरोना के संक्रमण के कारण जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में कोई इजाफा देखने को नहीं मिल रहा है. जिसकी वजह से शनिवार को जयपुर एयरपोर्ट पर 9 फ्लाइट्स को रद्द किया गया.

बता दें कि, शनिवार को जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स संचालन शुरू हुए 15 दिन हो चुके हैं. लेकिन अभी भी जयपुर एयरपोर्ट पर 11 फ्लाइट्स ही संचालित हो पा रही हैं. वहीं, शनिवार को भी जयपुर एयरपोर्ट पर 20 फ्लाइट्स में से मात्र 11 फ्लाइट्स का ही संचालन किया गया जबकि, यात्रियों की कमी के कारण 9 फ्लाइट्स को रद्द करना पड़ा. इनमें सर्वाधिक फ्लाइट्स स्पाइस जेट एयरलाइंस ने रद्द की हैं. स्पाइसजेट एयरलाइंस ने अपनी 4 फ्लाइट को रद्द किया है. इसके अलावा इंडिगो ने भी अपनी 4 फ्लाइट्स को रद्द किया है.

पढ़ेंःकोरोना काल में कैसे हो पढ़ाई, जानिए एक्सपर्ट की राय

जयपुर एयरपोर्ट से इन उड़ानों को किया गया रद्द...

  • स्पाइसजेट की सुबह 5:45 बजे सूरत जाने वाली फ्लाइट
  • स्पाइसजेट की सुबह 7:20 बजे जालंधर जाने वाली फ्लाइट
  • स्पाइसजेट की सुबह 9:45 बजे उदयपुर की फ्लाइट
  • स्पाइसजेट की सुबह 11:15 बजे अमृतसर की फ्लाइट
  • इंडिगो की सुबह 6:10 बजे बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट
  • इंडिगो की सुबह 6:40 बजे मुंबई जाने वाली फ्लाइट
  • इंडिया की जयपुर से दिल्ली की फ्लाइट
  • एयर एशिया की सुबह 9:15 बजे बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट
  • इंडिगो की जयपुर से पुणे की फ्लाइट

ABOUT THE AUTHOR

...view details