जयपुर. जेडीए यानी जयपुर विकास प्राधिकरण की बीपीसी (एलपी) की बैठक में प्रमुख रूप से 7 प्रकरणों पर मंथन किया गया. इनमें 5 प्रकरणों का अनुमोदन, जबकि 2 प्रकरण राज्य सरकार को भेजने का निर्णय लिया गया.
जेडीए की बीपीसी एलपी बैठक, 5 प्रकरण अनुमोदित अनुमोदित प्रकरण
- झालाना संस्थानिक क्षेत्र में राजस्थान स्टेट बेवरेज कंपनी लिमिटेड के भूखंड में प्रचलित भवन विनियम के तहत सेट बैक में संशोधन
- ग्राम बीड सरकारी तहसील सांगानेर के आवासीय एकल पट्टा मानचित्र
- मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत सशर्त मानचित्र
- जोन 11 के प्रकरण में वाणिज्यिक प्रयोजनार्थ एकल पट्टा मानचित्र
- जोन 12 में निजी आवास योजना का अनुमोदन किया गया
पढ़ें-जयपुर: सड़कों पर घूमने वाली गायों को 'आवारा' नहीं आश्रयहीन या बेसहारा कहा जाएगा
राज्य सरकार को भेजने वाले प्रकरण
- निजी खातेदारी ग्राम सूरजपुरा घाटी तहसील सांगानेर के खसरों के पुनर्गठन का प्रकरण
- योजना श्याम मित्र मंडल के भूखंड का आवासीय से व्यवसायिक प्रयोजनार्थ (पेट्रोल पंप) प्राप्त आपत्ति सुझाव की रिपोर्ट
उधर, जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए महाराजपुरा में खसरा नंबर 50 में गैर मुमकिन रास्ते की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त किया. यहां 60 फीट लंबी 4 फीट ऊंची अवैध दीवार बनाकर 500 मीटर लंबी तार फेंसिंग लगाकर रास्ता अवरुद्ध किया गया था. जिसे जोन 12 के राजस्व और तकनीकी स्टाफ की निशानदेही पर प्रवर्तन दस्ते ने हटाते हुए, रास्ते को सुचारू करवाया.