जयपुर.परिवहन विभाग ने प्रदेश में 6 परिवहन कार्यालय खोलने की स्वीकृति दे दी है. इसके साथ ही तीन नए जिला परिवहन कार्यालय भी खोलने की स्वीकृति विभाग ने दी है. इसको लेकर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बताया कि परिवहन विभाग से संबंधित कार्यों के लिए आमजन को और अधिक राहत मिलने वाली है. लाइसेंस वाहनों के पंजीयन, अनुज्ञा पत्र सहित अन्य परिवहन कार्यों के लिए उन्हें अब ज्यादा दूर नहीं जाना होगा. प्रदेश में सड़क सुरक्षा में भी और अधिक प्रयास किए जा सकेंगे.
प्रताप सिंह ने बताया कि परिवहन विभाग ने गुरुवार को परिवहन कार्यालय और तीन जिला परिवहन कार्यालय खोलने की स्वीकृति जारी की है. अब जल्द ही कार्यालय शुरू हो जाएंगे. परिवहन मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट में नए परिवहन करले खोलने की घोषणा की थी. परिवहन विभाग ने घोषणा की क्रियानिवती के लिए स्वीकृति जारी कर दी है.
मंत्री ने बताया कि स्वीकृति के बाद अब प्रदेश में 57 जिला परिवहन कार्यालय और 29 उप परिवहन कार्यालय हो गए हैं. परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी ने बताया कि नए उप परिवहन कार्यालय में जल्द ही काम शुरू हो जाएगा.