जयपुर. IPS के बाद अब IAS अधिकारियों के प्रमोशन को लेकर अनुमोदन किया गया है. मुख्य सचिव निरंजन आर्य (CS Niranjan Arya) की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आयोजित हुई. जिसमें विभिन्न स्केल्स में 44 IAS अधिकारियों के प्रमोशन को लेकर उनकी एसीआर देखी गई है. उनके हस्ताक्षर के बाद उनके प्रमोशन आदेश जारी होंगे.
33 आईपीएस और 4 आईएफएस के प्रमोशन के बाद बाद मुख्य सचिव निरंजन आर्य की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई. जिसमें 44 आईएएस अधिकारियों के प्रमोशन को लेकर अनुमोदन हुआ. 1991 बैच के 1 IAS का अपेक्स स्केल में, 1997 बैच के 4 IAS का अबॉव सुपर टाइम स्केल में, 2005 बैच के 12 आईएएस का सुपर टाइम स्केल में, 2008 बैच के 17 आईएएस का सलेक्शन स्केल में, 2017 बैच में 10 आईएएस का सीनियर ग्रेड में प्रमोशन होगा. वहीं फाइल सीएम अशोक गहलोत के हस्ताक्षर के बाद पास होंगे. जिसके बाद प्रमोशन आदेश जारी होंगे.
यह भी पढ़ें.भीलवाड़ा में ACB की कार्रवाई, 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते तीन अधिशासी अभियंता रंगे हाथों गिरफ्तार
CS आर्य की अध्यक्षता में जिन नामों पर चर्चा हुई उनमें से हैं...
1991 बैच के आईएएस का अपेक्स स्केल में सुधांश पंत का नाम है.