राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर शहर में भाजपा के 'हल्ला बोल' कार्यक्रम के लिए नियुक्त किए गए प्रभारी - प्रभारी नियुक्त

भारतीय जनता पार्टी के जयपुर जिला अध्यक्ष सुनील कोठारी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत जयपुर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों और मंडलों में प्रभारी नियुक्त किए हैं. भारतीय जनता पार्टी के जयपुर जिला मीडिया प्रभारी योगेश सिंह सिसोदिया ने बताया कि जयपुर शहर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने सभी विधानसभा क्षेत्रों और मंडल स्तर पर विरोध प्रदर्शनों की रूपरेखा बनाई है.

भारतीय जनता पार्टी, Jaipur News
जयपुर के जयपुर जिला अध्यक्ष सुनील कोठारी ने हल्ला बोल कार्यक्रम के लिए नियुक्त किए गए प्रभारी

By

Published : Aug 29, 2020, 4:48 AM IST

जयपुर. भारतीय जनता पार्टी के जयपुर जिला अध्यक्ष सुनील कोठारी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत जयपुर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों और मंडलों में प्रभारी नियुक्त किए हैं, जिससे सभी बूथों तक सफलतापूर्वक और प्रभावी तरीके से विरोध प्रदर्शन किया जा सके.

पढ़ें:गहलोत अलाकमान को खुश करने के लिऐ विरोध-प्रदर्शन करा रहे हैंः कालीचरण सराफ

बता दें कि भाजपा प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर अकर्मण्यता और बिगड़ी कानून व्यवस्था का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन करने जा रही है. साथ ही बिजली बिल सरचार्ज के बढ़ते शुल्क का भी मसला भी भाजपा विरोध प्रदर्शन में उठाएगी.

पढ़ें:पेट्रोल व डीजल को जीएसटी में शामिल करे मोदी सरकार तब थमेंगे दाम: श्रम मंत्री टीकाराम जूली

भारतीय जनता पार्टी के जयपुर जिला मीडिया प्रभारी योगेश सिंह सिसोदिया ने बताया कि हल्ला बोल कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को भाजपा जयपुर शहर की एक वर्चुअल मीटिंग जिलाध्यक्ष सुनील कोठारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में 29 अगस्त को विधानसभा-वार और 30 अगस्त को मंडल-वार योजना तय की गई. सिसोदिया ने बताया कि वर्चुअल मीटिंग बैठक में जयपुर शहर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने सभी विधानसभा क्षेत्रों और मंडल स्तर पर विरोध प्रदर्शनों की रूपरेखा बनाई. साथ ही कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक रहने का संकल्प लिया.

भाजपा केप्रदर्शन कार्यक्रमों के लिए प्रभारियों की सूची
रघुनाथ नरेडी-जयपुर ग्रेटर नगर निगम प्रभारी
लक्ष्मीकांत पारीक-जयपुर हेरिटेज नगर निगम प्रभारी
कृष्ण मोहन शर्मा-किशनपोल विधानसभा प्रभारी
महेन्द्र ढलेत-चांदपोल मंडल प्रभारी
ओम स्वामी-किशनपोल मंडल प्रभारी
कृष्ण मोहन शर्मा-ज़ोहरी बाज़ार मंडल प्रभारी
विमल कटियार-सागानेर विधानसभा प्रभारी
जितेंद्र श्रीमाली-श्योपुर मंडल प्रभारी
रघुनाथ नरेडी-सागानेर मंडल प्रभारी
विमल कटियार-मानसरोवर मंडल
विवेक गुप्ता-रिद्धि सिद्धि मंडल
निर्मल नाहटा-झोटवाडा विधानसभा प्रभारी
विमल कुमावत -वैशाली मंडल प्रभारी
रमेश सैनी-कर्णी विहार मंडल प्रभारी
प्रदीप सिखवाल-गोकुलपुरा मंडल प्रभारी
श्रीप्रकाश तिवाड़ी -बगरु विधानसभा प्रभारी
महेन्द्र यादव-जगतपूरा मंडल प्रभारी
श्रीप्रकाश तिवाड़ी-प्रतापनगर मंडल प्रभारी
पुनीत कर्णावत-आदर्श नगर विधानसभा प्रभारी
कमलेश टॉक-गालव नगर मंडल प्रभारी
भूपेंद्र सिंह शेखावत -सूरज पोल मंडल प्रभारी
अटल शर्मा-आदर्श नगर मंडल प्रभारी
पुनीत करनावट-जवाहर नगर मंडल प्रभारी
पंकज मीना-हवा महल विधानसभा प्रभारी
रूपिंदर सिंह करीरी-शास्त्री नगर मंडल प्रभारी
पंकज जोश-पौण्ड्रिक मंडल प्रभारी
पंकज मीना-जल महल मंडल प्रभारी
शैलेन्द्र भार्गव-सिविल लाइन्स विधानसभा प्रभारी
स्वाति परनामी-सिविल लाइंस मंडल प्रभारी
शैलेन्द्र भार्गव-शयमनगर मंडल प्रभारी
आनंद शर्मा-बनीपार्क मंडल प्रभारी
राघव शर्मा-मालवीय नगर विधानसभा प्रभारी
हरिहर पारिक-मालवीय नगर मंडल प्रभारी
मनोज भारद्वाज-महेश नगर मंडल प्रभारी
राघव शर्मा-राजा पार्क मंडल प्रभारी
अजय पारीक-विद्याधर नगर विधानसभा प्रभारी
मनोज शर्मा-विद्याधर नगर मंडल प्रभारी
कुलवंत सिंह-नांगलमंडल प्रभारी
मोहन मोरवाल-भवानी निकेतन मंडल प्रभारी
अजय पारीक-खाती पूरा मंडल प्रभारी
आनंद यादव-मुरलीपुरा मंडल प्रभारी
राजेंद्र सिंह शेखावत-आमेर विधानसभा प्रभारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details