राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Admission in Rajasthan University: एडमिशन के लिए 24 जून से 7 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन - Last Date of Apply for Admission in RU

राजस्थान विश्वविद्यालय के संघटक कॉलेजों में एडमिशन (Admission in Rajasthan University) के लिए विद्यार्थी 24 जून से 7 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे. 7 जुलाई तक सीबीएसई का रिजल्ट जारी नहीं हुआ तो आवेदन की तिथि बढ़ेगी.

By

Published : Jun 22, 2022, 11:05 AM IST

जयपुर.राजस्थान विश्वविद्यालय के चारों संघटक कॉलेजों में एक बार फिर मिशन एडमिशन (Admission in Rajasthan University) शुरू होने जा रहा है. खास बात ये है कि इस बार छात्रों का एडमिशन परसेंटेज के आधार पर होगा. 24 जून से शुरू होने वाली एडमिशन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 12वीं पास छात्र 7 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे.

राजस्थान यूनिवर्सिटी के चारों संघटक कॉलेज महारानी कॉलेज, महाराजा कॉलेज, कॉमर्स कॉलेज और राजस्थान कॉलेज में एडमिशन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. हालांकि अब तक सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट जारी नहीं हुआ है. ऐसे में फिलहाल आरबीएसई के छात्र ही आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे. 12वीं पास छात्र 7 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे. वहीं, 7 जुलाई तक भी सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी नहीं हुआ तो आवेदन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा. मिशन एडमिशन के पहले चरण में अंडर ग्रेजुएशन कोर्सेज में एडमिशन होंगे. जिसके तहत छात्र बीए, बीकॉम, बीएससी पासकोर्स/ ऑनर्स कोर्स के साथ ही सर्टिफिकेट कोर्स/ डिप्लोमा, बीसीए, बीबीए, बीपीए में एडमिशन ले सकेंगे.

पढ़ें- UG-PG Admission in Rajasthan: पर्सेंटेज के आधार पर मिलेगा प्रवेश, सैन्य बल के कोटे में पुलिसकर्मियों के बच्चों को भी मिलेगी वरीयता

हालांकि, इस बार छात्रों का एडमिशन परसेंटेज के आधार पर होगा. इससे पहले राजस्थान विश्वविद्यालय के संघटक कॉलेजों में एडमिशन के लिए परसेंटेज फार्मूला लागू कर रखा था. जिसमें आरबीएसई के छात्रों को ज्यादा फायदा मिल रहा था. आपको बता दें कि करीब 8 साल पहले तक जहां राजस्थान विश्वविद्यालय के कॉलेज में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के छात्रों का एडमिशन बड़ी मुश्किल से होता था। वहीं परसेंटाइल फॉर्मूले के कारण सीबीएसई के स्टूडेंट्स के एडमिशन बहुत कम होने लगे। कई बार इस फॉर्मूले के रिव्यू की भी मांग उठाई गई। लेकिन इस बार पहले की तरह ही परसेंटेज के आधार पर छात्रों के एडमिशन होंगे।

ABOUT THE AUTHOR

...view details