जयपुर.राजस्थान विश्वविद्यालय के चारों संघटक कॉलेजों में एक बार फिर मिशन एडमिशन (Admission in Rajasthan University) शुरू होने जा रहा है. खास बात ये है कि इस बार छात्रों का एडमिशन परसेंटेज के आधार पर होगा. 24 जून से शुरू होने वाली एडमिशन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 12वीं पास छात्र 7 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे.
राजस्थान यूनिवर्सिटी के चारों संघटक कॉलेज महारानी कॉलेज, महाराजा कॉलेज, कॉमर्स कॉलेज और राजस्थान कॉलेज में एडमिशन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. हालांकि अब तक सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट जारी नहीं हुआ है. ऐसे में फिलहाल आरबीएसई के छात्र ही आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे. 12वीं पास छात्र 7 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे. वहीं, 7 जुलाई तक भी सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी नहीं हुआ तो आवेदन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा. मिशन एडमिशन के पहले चरण में अंडर ग्रेजुएशन कोर्सेज में एडमिशन होंगे. जिसके तहत छात्र बीए, बीकॉम, बीएससी पासकोर्स/ ऑनर्स कोर्स के साथ ही सर्टिफिकेट कोर्स/ डिप्लोमा, बीसीए, बीबीए, बीपीए में एडमिशन ले सकेंगे.