जयपुर.प्रदेश के महिला पॉलिटेक्निक कॉलेजों (women polytechnic colleges) में प्रवेश के लिए आवेदन की दौड़ शुरू हो गई है. इसके लिए छात्राएं 8 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगी. गांधी नगर स्थित राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय को नोडल सेन्टर बनाया गया है. राज्य के 7 दूसरे राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों और एक प्राइवेट महिला पॉलिटेक्निक में मान्यता प्राप्त दो और तीन वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया होगी जिसकी अस्थाई योग्यता सूची 10 अगस्त को जारी की जाएगी.
प्रदेश के सरकारी, गैर सरकारी और राजस्थान विश्वविद्यालय के संघटक कॉलेजों में एडमिशन का दौर जारी है. हाल ही में सीबीएसई का रिजल्ट जारी होने के बाद विश्वविद्यालय के संघटक कॉलेज और सरकारी कॉलेजों में आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाया गया है. वहीं जो छात्राएं प्रदेश के महिला पॉलिटेक्निक कॉलेजों में एडमिशन लेना चाहती हैं, उनके लिए भी अब ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गए हैं.