राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

डिस्कॉम में तकनीकी सहायक तृतीय के 1512 पदों पर होगी भर्ती, आवेदन पत्र आमंत्रित

राजस्थान के तीनों विद्युत वितरण निगमों में डिस्कॉम की ओर से 1512 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित (1512 posts of Technical Assistant III in Discom) किए गए हैं. तकनीकी सहायक भर्ती के लिए 9 फरवरी से 28 फरवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.

1512 posts of Technical Assistant III in Discom
डिस्कॉम में भर्ती

By

Published : Feb 4, 2022, 8:24 PM IST

जयपुर.प्रदेश की तीनों विद्युत वितरण निगमों में तकनीकी सहायक तृतीय के 1512 पदों पर भर्ती (1512 posts of Technical Assistant III in Discom) होगी. इसके लिए जयपुर डिस्काॅम की ओर से तीनों विद्युत वितरण निगमों की और से भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं.

ऊर्जा मंत्री भवंर सिंह भाटी ने बताया कि तकनीकी सहायक तृतीय के जयपुर डिस्काॅम में 1035 पदों पर, अजमेर डिस्काॅम में 80 पदों पर और जोधपुर डिस्काॅम में 397 पदों पर भर्ती की जाएगी. तकनीकी सहायक भर्ती के लिए 9 फरवरी से 28 फरवरी 2022 तक 18 से 28 वर्ष आयु सीमा के योग्यताधारी इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

पढ़ें.बेरोजगारों के लिए बड़ी खबर : राजस्थान लोक सेवा आयोग में नौकरी का अवसर...ऐसे करे आवेदन

जयपुर, अजमेर व जोधपुर विद्युत वितरण निगम में तकनीकी सहायक तृतीय के 1512 पदों के लिए माध्यमिक स्कूल परीक्षा और लाइनमैन, इलेक्ट्रिशियन, पावर इलेक्ट्रिशियन, वायरमेन, एसबीए व्यवसाय में आईटीआई (एनसीवीटी/एससीवीटी) और एनएसी शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details