राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश में लगे तबादलों के बैन हटने की तैयारी, कोरोना के चलते ऑनलाइन ही लिए जाएंगे तबादलों के लिए आवेदन - jaipur news

प्रदेश में 1 साल से तबादले की प्रक्रिया पर सरकार ने बैन लगा रखा था. लेकिन अब इस बैन को हटाने की तैयारियां शुरू हो गई है. बैन हटाने का फैसला आगामी कैबिनेट की बैठक में ले लिया जाएगा. इन तबादलों पर कोरोना का असर साफ नजर आएगा, क्योंकि ये तबादले ऑन प्रक्रिया के तहत किए जाएंगे.

राजस्थान न्यूज, jaipur news
प्रदेश में तबादले पर लगा बैन हटाया जाएगा, ऑनलाइन किए जाएंगे तबादले

By

Published : Sep 14, 2020, 4:15 PM IST

जयपुर.राजस्थान में करीब 1 साल से तबादला प्रक्रिया पर बैन लगा हुआ है, लेकिन कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की शिकायत का असर है कि अब राजस्थान में जल्द ही तबादलों पर लगा बैन हटने जा रहा है. हालांकि पहले कहा जा रहा था कि प्रदेश में नई तबादला नीति पर काम चल रहा है और इसके आने के बाद ही तबादले शुरू होंगे, लेकिन अब इन शिकायतों का असर है कि जल्द ही प्रदेश में तबादलों पर लगा बैन हट जाएगा. इस पर अंतिम निर्णय भी आगामी कैबिनेट की बैठक में ले लिया जाएगा.

प्रदेश में तबादले पर लगा बैन हटाया जाएगा, ऑनलाइन किए जाएंगे तबादले

इस बार तबादलों में कोरोना महामारी का असर भी देखने को मिलेगा. कोरोना संक्रमण के चलते इस बार प्रदेश में तबादलों का आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया से ही किया जाएगा, क्योंकि कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अजमेर और जयपुर संभाग के फीडबैक कार्यक्रम में तबादले खोलने को लेकर अपनी बात रखी थी.

पढ़ें-सियासी घमासान के बाद अब कामकाज में जुटी कांग्रेस, जल्द ही VCR और बिजली बिलों को लेकर हो सकती है नई घोषणा

अब ये शिकायत मुख्यमंत्री तक प्रदेश प्रभारी अजय माकन और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पहुंचा दी है और डोटासरा क्योंकि शिक्षा मंत्री भी हैं और शिक्षा महकमे में जिस तरीके से उन्होंने तबादलों के आवेदन ऑनलाइन लिए थे, इस बार कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश में सभी तबादलों की प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details