जयपुर.आम नागरिकों की सुविधा, कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और एकरूपता लाने के लिए जेडीए ने नई पहल की है. सहकारी समिति और निजी खातेदारी की अनुमोदित योजनाओं के भूखंडों के पट्टे के लिए बुधवार से ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा शुरू की गई है. जेडीए की सभी योजनाओं के पट्टों के लिए अब लोग घर बैठे आवेदन कर सकेंगे.
बता दें कि जेडीए में भूखंडों के पट्टों के लिए अमूमन लोगों को चक्कर लगाना पड़ता हैं. वहीं अब महज एक बार डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए जेडीए आना होगा. बाकी सभी काम ऑनलाइन प्रक्रिया से पूरे किए जा सकेंगे. जेडीसी टी रविकांत ने आवेदक प्रतीक फागीवाला और आशु गोयल के हाथों इस ऑनलाइन प्रक्रिया की शुरुआत कराई. इस दौरान जेडीसी ने कहा कि ऑनलाइन सेवा से पट्टे के लिए आवेदन करने वाले 80% लोगों को फायदा मिलेगा.
जेडीए पट्टों के लिए अब ऑनलाइन किए जा सकेंगे आवेदन पढ़ें: प्रदेश में लंबित रेल परियोजनाओं को जल्द मिलेगी गति, गहलोत ने की समीक्षा बैठक
वहीं इस प्रक्रिया में, अधिकतम 30 दिन में जेडीए की ओर से आवेदक को पट्टे जारी कर दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए नवाचार और डिजिटलाइजेशन करते हुए, ये ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की गई है. जेडीए की वेबसाइट के जरिए ये आवेदन किया जा सकेगा.
इसके बाद महज एक बार सलाहकार को चेक करवाने के लिए उपस्थित होकर प्रकरण दर्ज करवाना होगा. उन्होंने बताया कि जिन लोगों को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने में परेशानी होती है, उनके लिए नागरिक सेवा केंद्र के जरिए ऑनलाइन आवेदन करने की व्यवस्था रहेगी.
आपको बता दें कि नाम हस्तांतरण, नाम प्रतिस्थापन और लीज मुक्ति प्रमाण पत्र में बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ऑफलाइन आवेदन बंद करते हुए इन्हें पहले ही ऑनलाइन किया जा चुका है. वहीं अब नागरिकों की सुविधा के लिए पट्टों की भी ऑनलाइन व्यवस्था शुरू की गई है.