राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान राज्य सहकारी अधिकरण में सदस्य के लिए मांगे आवेदन, 21 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन - Eligibility for recruitment

राजस्थान राज्य सहकारी अधिकरण में अध्यक्ष से भिन्न तीसरे सदस्य के पद पर 21 दिसंबर तक पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए हैं. इस पद पर नियुक्ति के लिए अभ्यर्थी के लिए अलग-अलग योग्यताएं तय की गई हैं.

सहकारी अधिकरण में भर्ती  राजस्थान राज्य सहकारी में होगी भर्ती  भर्ती के लिए योग्यता  जयपुर न्यूज  jaipur news  rajasthan news  Recruitment to Cooperative Tribunal  Eligibility for recruitment
राजस्थान राज्य सहकारी अधिकरण में होगी भर्ती

By

Published : Nov 20, 2020, 2:14 AM IST

जयपुर.राजस्थान राज्य सहकारी अधिकरण में अध्यक्ष से भिन्न तीसरे सदस्य के पद पर 21 दिसंबर तक पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए हैं. इस पद पर नियुक्ति के लिए अभ्यर्थी या तो कोई अनुभवी अधिवक्ता हो, जिसे सहकारी विधि में कम से कम 15 साल का अनुभव हो या अभ्यर्थी सहकारी क्षेत्र में कम से कम 20 साल का अनुभव रखने वाला कोई ऐसा सहकारी सेवी हो, जो विधि स्नातक हो और जो राज्य अथवा राष्ट्रीय स्तर की सहकारी संस्थाओं में कम से कम दो बार पदाधिकारी रहा हो. यह जानकारी सहकारिता के रजिस्ट्रार मुक्तानन्द अग्रवाल ने गुरुवार को दी.

अग्रवाल ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन, जिसमें आवेदक की जन्मतिथि, शैक्षणिक योग्यता एवं सहकारी विधि में अनुभव का उल्लेख कर अपनी पात्रता संबंधी प्रमाण पत्रों की प्रति सहित 21 दिसंबर तक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां, नेहरू सहकार भवन, 22 गोदाम सर्किल जयपुर पर किसी भी कार्य दिवस को कार्यालय समय में या व्यक्तिगत रूप से या डाक द्वारा भेज सकते हैं. अग्रवाल ने बताया कि सदस्य को प्रतिमाह 55 हजार रुपए का वेतन दिया जाएगा. चयन के बाद सदस्य को अपनी सनद निलंबित करने की कार्यवाही किया जाना आवश्यक है.

यह भी पढ़ें:बड़ी राहत: राज्य कर्मचारियों को Corona संक्रमित होने पर मिलेगा Special Leave...

उन्होंने बताया कि ऐसे सदस्य के सेवाओं का निबंधन और शर्ते राजस्थान सहकारी सोसायटी अधिनियम- 2001 की धारा 105 की उपधारा (5) एवं नियम, 2003 के नियम 102 के अध्यधीन रहते हुए राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर विनिश्चित किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details