जयपुर.प्रदेश की पहली लॉयन सफारी नाहरगढ़ लायन सफारी में जालीदार नए कैंटर लगाने के लिए आवेदन किए गए हैं. 1 मार्च को आवेदन की अंतिम तिथि के दिन कई लोगों ने टेंडर डाले हैं. वन विभाग ने जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के ओपन एरिया में लोगों को जालीदार कैंटर में लायन सफारी कराने का प्लान बनाया है. इसके लिए 4 जालीदार नए कैंटर लगाने वालों से आवेदन मांगे गए थे. आवेदन जयपुर चिड़ियाघर में डीएफओ कार्यालय में मंगाया गया.
राजस्थान के अलावा बाहर से भी सफारी वाहन चलाने वाले करीब 30 से भी अधिक लोग टेंडर डालने पहुंचे. जिन लोगों को टेंडर मिलना है, उनका चयन लकी ड्रॉ सिस्टम से किया जाएगा. टेंडर डालने आए लोगों को उम्मीद थी कि हाथों-हाथ टेंडर डालने के बाद लकी ड्रॉ हो जाएगा, जिसकी किस्मत में होगा उसको टेंडर मिलेगा. वहीं टेंडर लेने के बाद वन अधिकारियों ने कहा कि अभी डीएफओ साहब नहीं हैं. ऐसे में टेंडर बाद में निकाले जाएंगे, जिसके बाद टेंडर के लिए किए गए आवेदनों को एक बक्से में रखकर सील कर दिया गया है. इसके बाद मौके पर मौजूद आवेदकों से सील पर साइन करवाए गए.