जयपुर.राजस्थान विश्वविद्यालय (Rajasthan University Exam) ने मुख्य परीक्षा को लेकर कवायद शुरू कर दी है. स्नातक द्वितीय वर्ष, तृतीय वर्ष और सभी स्नातकोत्तर परीक्षाओं के (Rajasthan University Exam Form 2022) ऑनलाइन फॉर्म 10 फरवरी से भरे जाएंगे.
19 फरवरी के बाद लगेगा विलम्ब शुल्क :विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.uniraj.org के माध्यम से बिना विलंब शुल्क के 10 फरवरी से 19 फरवरी तक भरे जा सकते हैं. यदि इस अवधि में कोई परीक्षार्थी फॉर्म भरने से चूक जाता है तो विलंब शुल्क 100 रुपए के साथ वह 20 से 24 फरवरी तक परीक्षा फॉर्म भर सकता है. इसके बाद 25 फरवरी से 1 मार्च तक 500 रुपए विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरे जा सकेंगे.
विश्वविद्यालय जनसंपर्क प्रकोष्ठ के अनुसार, इस प्रक्रिया के तहत स्नातक स्तर के बीए, बीएससी और बीकॉम (पास एवं ऑनर्स), बीए (डीफ/डंब) के स्वयंपाठी, नियमित एवं पूर्व छात्र, बीएससी (होम साइंस, बायोटेक), बीसीए, बीबीए (वार्षिक पद्धति) बीपीए/विजुअल आर्ट्स/बी.म्यूजिक/बी.डिजाइन के पार्ट (द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ) के परीक्षार्थी अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं.