जयपुर.जयपुर के प्रतापनगर में प्रस्तावित ऑल इंडिया सर्विसेज रेजिडेंसी एआईएस स्कीम में आवेदन की तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी. आवासन मंडल ने स्पष्ट किया है कि 31 दिसंबर तक किए गए आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे. अब तक इस योजना में 150 अधिकारियों ने पंजीकरण करवाया है. इस योजना में 192 बहुमंजिला फ्लैट बनाए जाएंगे. एक फ्लैट का निर्मित क्षेत्रफल 3211 वर्ग फीट होगा. ये फ्लैट 3BHK होंगे, जिसमें एक ड्राइंग रूम और एक सर्वेंट रूम भी बनाया जाएगा.
राजस्थान आवासन मंडल द्वारा जयपुर के प्रतापनगर सेक्टर 17 में अखिल भारतीय सेवाओं के अखिल भारतीय सेवा और केंद्रीय सिविल सेवा (ग्रुप ए सर्विसेज) के राजस्थान में सेवारत अधिकारीगण, राजस्थान के मूल निवासी या अन्य प्रदेश/काडर में सेवारत अखिल भारतीय सेवा और केंद्रीय सिविल सेवा (ग्रुप ए सर्विसेस) के अधिकारीगण, राजस्थान में पदस्थ केंद्रीय पुलिस सेवा के अधिकारी गण, राजस्थान के मूल निवासी और अन्य प्रदेश/काडर में पदस्थ केंद्रीय पुलिस सेवा के अधिकारीगण, राजस्थान प्रशासनिक सेवा, राजस्थान पुलिस सेवा और राजस्थान लेखा सेवा के अधिकारीगण के लिए एआईएस रेजिडेंसी आवासीय योजना सृजित की गई है.