राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

एआईएस रेजीडेंसी स्कीम में नहीं बढ़ेगी आवेदन की तिथि, 31 दिसंबर तक ही स्वीकार किए जाएंगे आवेदन - आवासन मंडल

जयपुर के प्रतापनगर में प्रस्तावित ऑल इंडिया सर्विसेज रेजिडेंसी एआईएस स्कीम में आवेदन की तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी. अब तक इस योजना में 150 अधिकारियों ने पंजीकरण करवाया है. आवासन मंडल ने स्पष्ट किया है कि 31 दिसंबर तक किए गए आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे.

AIS residency scheme in jaipur
एआईएस रेजीडेंसी स्कीम में नहीं बढ़ेगी आवेदन की तिथि

By

Published : Dec 29, 2020, 5:38 AM IST

जयपुर.जयपुर के प्रतापनगर में प्रस्तावित ऑल इंडिया सर्विसेज रेजिडेंसी एआईएस स्कीम में आवेदन की तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी. आवासन मंडल ने स्पष्ट किया है कि 31 दिसंबर तक किए गए आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे. अब तक इस योजना में 150 अधिकारियों ने पंजीकरण करवाया है. इस योजना में 192 बहुमंजिला फ्लैट बनाए जाएंगे. एक फ्लैट का निर्मित क्षेत्रफल 3211 वर्ग फीट होगा. ये फ्लैट 3BHK होंगे, जिसमें एक ड्राइंग रूम और एक सर्वेंट रूम भी बनाया जाएगा.

राजस्थान आवासन मंडल द्वारा जयपुर के प्रतापनगर सेक्टर 17 में अखिल भारतीय सेवाओं के अखिल भारतीय सेवा और केंद्रीय सिविल सेवा (ग्रुप ए सर्विसेज) के राजस्थान में सेवारत अधिकारीगण, राजस्थान के मूल निवासी या अन्य प्रदेश/काडर में सेवारत अखिल भारतीय सेवा और केंद्रीय सिविल सेवा (ग्रुप ए सर्विसेस) के अधिकारीगण, राजस्थान में पदस्थ केंद्रीय पुलिस सेवा के अधिकारी गण, राजस्थान के मूल निवासी और अन्य प्रदेश/काडर में पदस्थ केंद्रीय पुलिस सेवा के अधिकारीगण, राजस्थान प्रशासनिक सेवा, राजस्थान पुलिस सेवा और राजस्थान लेखा सेवा के अधिकारीगण के लिए एआईएस रेजिडेंसी आवासीय योजना सृजित की गई है.

यह भी पढ़ें-बड़ा हादसा : कोटा में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो का टायर फटा...5 की मौत, 4 की हालत गंभीर

इस योजना में अब तक 150 अधिकारियों ने पंजीकरण करवाया है और अब आवासन मंडल ने ये स्पष्ट कर दिया है कि केवल 31 दिसंबर 2020 तक ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. इसके बाद आवेदन तिथि को नहीं बढ़ाया जाएगा. बता दें कि ये योजना स्ववित्तपोषित योजना होगी. इस योजना में 192 बहुमंजिला फ्लैट बनाए जाएंगे. एक फ्लैट का निर्मित क्षेत्रफल 3211 वर्ग फीट होगा. ये फ्लैट 3BHK होंगे, जिसमें एक ड्राइंग रूम और एक सर्वेंट रूम भी बनाया जाएगा. एक फ्लैट के अनुमानित लागत लगभग 91 लाख 58 हजार रुपए होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details