जयपुर. प्रदेश में करीब 1 साल पहले परिवहन विभाग के द्वारा डाक योजना शुरू की गई थी. इस योजना के तहत आरसी और लाइसेंस को डाक के जरिए लोगों के घर भेजा जा रहा था, लेकिन इस योजना में लगातार पेंडेंसी बढ़ने के बाद और कई खामियां भी नजर आने लगी थीं.
ऐसे में तत्काल निर्णय लेते हुए परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने इस योजना को बंद करने के लिए मौखिक आदेश दिए थे, लेकिन वह आदेश धरातल पर नहीं आ पाए थे. इसके बाद ईटीवी भारत के द्वारा 27 अक्टूबर को इस संबंध में एक खबर में प्रकाशित की गई थी.
यह भी पढ़ें-जयपुर में 200 नई बसों का होगा संचालन, आमजन को मिलेगी बड़ी राहत
इसके बाद परिवहन विभाग के द्वारा अब तक योजना को बंद नहीं किया गया, लेकिन ईटीवी भारत की खबर का एक बड़ा असर भी देखने को मिला है. बता दें कि परिवहन विभाग के द्वारा डाक योजना के अंतर्गत बदलाव करते हुए आरसी और लाइसेंस को खुद आवेदक आरटीओ कार्यालय जाकर भी ले सकेंगे. अभी तक आरसी और लाइसेंस केवल डाक के जरिए ही घर आ रहे थे, लेकिन खबर प्रकाशित होने के बाद अब परिवहन विभाग ने आदेश जारी कर आरसी और लाइसेंस खुद आवेदक को लेने के लिए भी मंजूरी दे दी गई है.