जयपुर. राजस्थान पुलिस के मुखिया डीजीपी भूपेंद्र सिंह मंगलवार को दिल्ली जाएंगे. नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल से जुड़े विशेषाधिकार हनन मामले में पुलिस महानिदेशक की पेशी है. इससे पहले सोमवार को उन्होंने पुलिस मुख्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक भी की. जहां उन्होंने मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों से चर्चा की.
दरअसल नागौर से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल के विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव की दूसरी बैठक 11 अगस्त यानी मंगलवार को होगी. जिसमें मुख्य सचिव राजीव स्वरूप, डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव और एडीजी इंटेलिजेंस उमेश मिश्रा कमेटी के सामने पेश होंगे. इसके लिए दिल्ली में पेश होने से पहले डीजीपी ने डीजी क्राइम एम.एल. लाठर, एडीजी इंटेलिजेंस उमेश मिश्रा के साथ बैठक की और कमेटी के सामने पेश होने से पहले पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए.