राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः निगम का नो मास्क नो मूवमेंट अभियान, घर-घर जाकर जागरूक करेगी एंटी कोविड टीम - कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया

जयपुर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच जयपुर विकास प्राधिकरण में जहां कार्मिकों के वैक्सीनेशन का दौर जारी है. वहीं ग्रेटर और हेरिटेज नगर निगम की ओर से कोरोना के प्रति सचेत करने के लिए एंटी कोविड टीम बनाई गई है, जो नो मास्क नो मूवमेंट अभियान चलाकर घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेगी.

नो मास्क नो मूवमेंट अभियान, No Mask No Movement Campaign
नो मास्क नो मूवमेंट अभियान

By

Published : Apr 23, 2021, 12:40 PM IST

जयपुर. आमजन को कोरोना के प्रति सचेत करने और कोरोना से बचने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों के प्रति जागरूक करने के लिए नगर निगम ग्रेटर और हेरिटेज में एंटी कोविड टीम बनाई गई है. जिसके सदस्य घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगे. ग्रेटर निगम में कोरोना जागरूकता के लिए कोरोना वॉरियर्स लिखी कैप पहने ये सदस्य घर-घर जाकर लोगों को मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन करने, बार-बार हाथ धोने और बेवजह घर से बाहर ना निकलने के लिए प्रेरित करेंगे.

इस टीम में स्कूल स्टाफ, एनएसएस और एनसीसी के छात्र शामिल किए गए हैं. इसी तरह हेरिटेज निगम में नो मास्क नो मूवमेंट का संदेश देने के लिए एंटी कोविड टीम के सदस्यों की ओर से जगह-जगह रंगोली बनाई जाएगी और जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया जाएगा.

उधर, कोविड-19 संक्रमित मरीजों के लिए इंदिरा रसोई से भोजन भेजना शुरू कर दिया गया है. नगर निगम जयपुर हेरीटेज ईएसआई अस्पताल में बनाए गए कोविड सेंटर में, जबकि ग्रेटर नगर निगम की ओर से आरयूएचएस और जयपुरिया अस्पताल में बनाए गए कोविड सेंटर्स में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए निशुल्क भोजन भिजवाया जा रहा है.

पढ़ेंः18 से अधिक उम्र वालों को गहलोत सरकार फ्री वैक्सीन देगी या नहीं, खाचरियावास ने किया ये इशारा

उधर, जेडीए में कोविड-19 महामारी की तेजी से बढ़ती हुई लहर को देखते हुए, जेडीए कार्मिकों के वैक्सीनेशन का दौर जारी है. नागरिक सेवा केंद्र में लगे कैंप के पहले दिन जहां 150, वहीं दूसरे दिन 148 कार्मिकों के वैक्सीन लगवाई गई.

104 लोगों के कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया

बस्सी में लोगों को लगाया गया कोरोना वैक्सीन

जयपुर के बस्सी क्षेत्र के झर कस्बे के धोलकी की ढाणी में आंगनबाड़ी केंद्र 5 पर 45 वर्ष से ऊपर के लोगों के कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया. इस दौरान जीएनएम चौथमल महावर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सरपंच प्रतिनिधि मोहनलाल मीणा की ओर से सभी को कोरोना वैक्सीन के टीके के बारे मे जागरूक किया. इस दौरान आधार कार्ड मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है. इससे किसी भी तरह की बीमारी उत्पन्न नहीं होती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details