राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की Answer Key 12 नवंबर को मध्यरात्रि होगी अपलोड... - कांस्टेबल परीक्षा की आंसर की अपलोड

जयपुर पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आयोजित हुई परीक्षा की Answer Key 12 नवंबर की मध्यरात्रि 12 बजे तक अपलोड कर दी जाएगी. जिसके बाद अभ्यर्थी इस आंसर को देख सकेंगे और अगर उन्हें कोई आपत्ति हो तो वे ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की आंसर की, Answer of Rajasthan Constable Recruitment Examination
राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की आंसर की

By

Published : Nov 11, 2020, 10:12 PM IST

जयपुर. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आयोजित हुई परीक्षा की आंसर की यानी (उत्तर कुंजी) गुरुवार को मध्यरात्रि 12 बजे अपलोड हो जाएगी. ऐसे में अभ्यर्थी इस आंसर को देख सकेंगे और अगर उन्हें कोई आपत्ति भी ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं.

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती और प्रशिक्षण गोविंद गुप्ता ने बताया कि पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए 6, 7 और 8 नवंबर को आयोजित परीक्षा की उत्तरकुंजी कल मध्यरात्रि अपलोड होगी. जिसके बाद परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी आंसर की देख सकेंगे और कोई शिकायत होने पर अगले 3 दिन यानी 72 घंटे में आपत्ति ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं. इसके बाद आपत्ति दर्ज नहीं की जाएगी.

पढे़ंःकांग्रेस ने बोर्ड बना तो लिया है, लेकिन ज्यादा दिन चला नहीं पाएगी : कुसुम यादव

बता दे कि राजस्थान पुलिस में विभिन्न जिला/यूनिट/बटालियन में कांस्टेबल सामान्य, कांस्टेबल ड्राइवर के पद पर 5,438 पदों के लिए लिखित परीक्षा हुई थी. राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा 17 लाख से ज्यादा पंजीकृत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details