जयपुर. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आयोजित हुई परीक्षा की आंसर की यानी (उत्तर कुंजी) गुरुवार को मध्यरात्रि 12 बजे अपलोड हो जाएगी. ऐसे में अभ्यर्थी इस आंसर को देख सकेंगे और अगर उन्हें कोई आपत्ति भी ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं.
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती और प्रशिक्षण गोविंद गुप्ता ने बताया कि पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए 6, 7 और 8 नवंबर को आयोजित परीक्षा की उत्तरकुंजी कल मध्यरात्रि अपलोड होगी. जिसके बाद परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी आंसर की देख सकेंगे और कोई शिकायत होने पर अगले 3 दिन यानी 72 घंटे में आपत्ति ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं. इसके बाद आपत्ति दर्ज नहीं की जाएगी.